Business Idea: कमाने वाले कचरे से भी पैसा कमा रहे हैं। यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं है। क्योंकि जयपुर के रहने वाले दो नव युवकों ने मुर्गे के पंख का बिजनेस शुरू किया और आज करोड़ों रुपए के टर्नओवर के मुकाम तक पहुंच चुके हैं। हजारों लोगों को इनके इस बिजनेस में काम मिल रहा है। राजस्थान के जयपुर के रहने वाले एक कपल मुदिता और राधेश मुर्गों के पंख से बने फैब्रिक का कारोबार कर रहे हैं। इसकी डिमांड विदेशों में बहुत ज्यादा है। आइए जाने इन के बिजनेस के बारे में।