Get App

Business Idea: मुर्गे के पंख से बनाएं कपड़े, जल्द बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे करें शुरू

Business Idea: कचरे से बिजली बनाने का आपने सुना होगा। खाद बनाने के बारे में भी आपने सुना होगा। वैसे भी कमाने वाले तो कचरे से भी पैसे कमा लेते हैं। कुछ ऐसे ही आज हम आपको एक ऐसा नया बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसमें एक शख्स ने मुर्गे के पंख से कपड़े बनाकर करोड़ों की इंडस्ट्री खड़ी कर दी है

Jitendra Singhअपडेटेड May 29, 2023 पर 8:09 AM
Business Idea: मुर्गे के पंख से बनाएं कपड़े, जल्द बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे करें शुरू
मुर्गे के पंख से बना ये कपड़ा दुनिया का 6वां प्राकृतिक फाइबर है और पश्मीना से भी मुलायम है

Business Idea: कमाने वाले कचरे से भी पैसा कमा रहे हैं। यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं है। क्योंकि जयपुर के रहने वाले दो नव युवकों ने मुर्गे के पंख का बिजनेस शुरू किया और आज करोड़ों रुपए के टर्नओवर के मुकाम तक पहुंच चुके हैं। हजारों लोगों को इनके इस बिजनेस में काम मिल रहा है। राजस्थान के जयपुर के रहने वाले एक कपल मुदिता और राधेश मुर्गों के पंख से बने फैब्रिक का कारोबार कर रहे हैं। इसकी डिमांड विदेशों में बहुत ज्यादा है। आइए जाने इन के बिजनेस के बारे में।

मुदिता और राधेश को कॉलेज में एक आइडिया आया। जिससके बाद इन दोनों ने इस पर मिलकर काम करना शुरू किया। इन लोगों ने अपनी कंपनी का नाम मुदिता एंड राधेश प्राइवेट लिमिटेड रखा है। राधेश बताते हैं कि उन्होंने इस काम को 16,000 रुपये से शुरू किया था, लेकिन अब उनकी कंपनी करोड़ों का कारोबार कर रही है।

ऐसे मिला आइडिया

दरअसल, मुदिता और राधेश जयपुर के भारतीय शिल्प और डिजाइन संस्थान से एमए किया है। उन्हें पढ़ाई के दौरान कचरे से सामान बनाने का प्रोजेक्ट दिया गया था। उसी समय राधेश एक दिन पड़ोस में कसाई की दुकान के पास खड़े थे। राधेश ने वहां मुर्गों के पंखों को अपने हाथ से छुआ। राधेश ने कसाई से बात की और इस कचरे के बारे में विस्तार से चर्चा की। राधेश और मुदिता ने लंबी रिसर्च के बाद इसे ही अपना प्रोजेक्ट बना लिया जो बाद में इनके जीवन का लक्ष्य भी बन गया। आज यह कपल करोड़ों में कारोबार कर रहा है। मौजूदा समय में कंपनी का टर्नओवर करीब 2.5 करोड़ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें