Business Idea: दिवाली (Diwali) आने में महज कुछ ही दिन बाकी है। रोशनी के इस त्योहार को समृद्धि का पर्व कहा जाता है। दिवाली में साफ सफाई के बाद लोग घरों को सजाते हैं। ऐसे में इन दिनों का सजावट से जुड़े सामानों की जमकर बिक्री हो रही है। अगर आप भी कुछ ऐसे ही बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो देर करने की जरूरत नहीं है। आप गोल्ड फिश फार्मिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। फेस्टिव सीजन में इस बिजनेस से आपकी मोटी कमाई हो जाएगी।
घरों को सजाने के लिए लोग तरह-तरह के एक्वेरियम (Aquarium) रखना पसंद करते हैं। एक्वेरियम में रखने के लिए सबसे ज्यादा जिस मछली को पसंद किया जाता है वह है गोल्ड फिश। मान्यताओं के अनुसार गोल्ड फिश (Goldfish) को घर में रखना शुभ माना जाता है। इस मछली की डिमांड भारत में काफी है।
गोल्ड फिश की फार्मिंग को शुरू करने के लिए करीब 1 लाख रुपये से लेकर 2.50 लाख रुपये तक जरूरत पड़ सकती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 100 वर्ग फुट के एक्वेरियम को खरीदना होगा। इस एक्वेरियम को खरीदने के लिए आपको 50,000 रुपये खर्च करना होगा। इसके अलावा 50,000 रुपये आपको दूसरे जरूरी सामानों को खरीदने के लिए खर्च करना होगा। वहीं फार्मिंग के लिए सीड की भी जरूरत पड़ेगी। सीड खरीदते समय इस बात को जान लें कि फीमेल और मेल का रेश्यो 4:1 होना जरूरी है। सीड डालने के करीब 4 से 6 महीने बाद ये बेचने के लिए तैयार हो जाएंगी।
भारत में लोग बड़े पैमाने पर गोल्ड फिश की फार्मिंग कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि इसकी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है। एक गोल्ड फिश मार्केट (Gold Fish Market) में 2500 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक में बिकती है। ऐसे में बिजनेस के जरिए एक महीने में ही लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं।