Business Idea: दिवाली के मौके पर सिर्फ एक कमरे में शुरू करें ये बिजनेस, रोजाना होगी मोटी कमाई, जानिए कैसे

Business Idea: दिवाली के मौके पर मोमबत्ती के बिजनेस से मोटी कमाई की जा सकती है। आइये जानते हैं इस बिजनेस से जुड़ी अहम बातें

अपडेटेड Oct 19, 2022 पर 8:13 AM
Story continues below Advertisement
मोमबत्ती के बिजनेस से बंपर कमाई कर सकते हैं।

Business Idea: दिवाली के मौके पर अगर आप किसी साइड बिजनेस के जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको एक बेहतर आइडिया दे रहे हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे कभी भी शुरू किया जा सकता है। वैसे भी आज कल लोग नौकरी के साथ में अपनी कमाई बढ़ाने केलिए कई तरह के उपाय करते हैं। कुछ लोग निवेश के जरिए अपनी कमाई बढ़ाते हैं तो कुछ साइड बिजनेस के जरिए कमाई बढ़ाते हैं। आज हम आपको मोमबत्ती बनाने के बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। इसमें लागत कम और मुनाफा ज्यादा है।

कैसे बनाएं मोमबत्ती

मोमबत्ती बनाने के लिए सबसे पहले मोम को गर्म किया जाता है। इसे 290 डिग्री से 380 डिग्री तक पिघलाया जाता है। फिर मोम को सांचे में डाल कर ठंडा होने पर इसमें ड्रिल मशीन या मोटे से सूई के माध्यम से धागे को लगा कर फिर उस पर गर्म मोम को डाल कर उसे बराबर कर दिया जाता है। इसके बाद में पैकिंग की जाती है। इस बिजनेस को आप एक छोटे से कमरे में शुरू कर सकते हैं। लेकिन आपको मोम पिघलाने के लिए थोड़े अच्छी जगह की जरूरत होगी। साथ ही तैयार मोमबत्ती को भी स्टोर करने के लिए भी आपको स्पेस बनाना पड़ेगा।

Business Idea: इस सुपरहिट बिजनेस में जल्द बनेंगे करोड़पति, लागत से कई गुना है मुनाफा


कितनी आएगी लागत

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत नहीं पड़ती है। आप थोड़े रुपये में भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को 10,000 से लेकर 50,000 तक लगाकर शुरू कर सकते हैं। एक सर्वे के मुताबिक, भारत में मोमबत्ती का कारोबार 8 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।

क्रिएटीविटी की जरूरत

मोमबत्ती के लिए क्रिएटिविटी जरूरी है। मोमबत्ती उत्पादन एक क्रिएटिव काम है। एक अच्छा आर्टिस्ट अच्छा मोमबत्ती उत्पादक बन सकता है। मोमबत्ती उत्पादन में डिजाइन के साथ कलर कॉम्बिनेशन की समझ होना भी बेहद जरूरी है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग को समझने के लिए ट्रेनिंग भी जरूरी है।

कमा सकते हैं मोटा मुनाफा

मोमबत्ती के बिजनेस में लागत बेहद कम आती है। इसमें मुनाफा काफी होता है। अगर आप एक मोमबत्ती के पैकेट को 100 रुपये में बेचते हैं और उसमें 20 मोमबत्ती रखते हैं तो दिवाली के सीजन में आप आराम से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।