Get App

Business Idea: फेस्टिव सीजन में शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई, कभी नहीं होगा घाटा!

Business Idea: LED बल्ब बिजनेस को बहुत कम पैसे लगाकर शुरू कर सकते हैं। कई संस्थान LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग भी मुहैया कराते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2022 पर 8:14 AM
Business Idea: फेस्टिव सीजन में शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई, कभी नहीं होगा घाटा!
LED बल्ब बनाने के बिजनेस से हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं।

Business Idea: देश में कई ऐसे बिजनेस हैं जिसमें बहुत कम रुपये निवेश करके अच्छी कमाई की जा सकती है। केंद्र में मोदी सरकार भी बिजनेस को बढ़ावा दे रही है। साथ ही सरकार स्टार्ट-अप कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए कई सारी योजनाएं लॉन्च कर चुकी हैं। जिसका फायदा उठाया जा सकता है। कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसकी डिमांड और मार्केट को देखना बेहद जरूरी होता है। आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस बता रहे हैं। जिसकी डिमांड गांव से लेकर शहर तक है। यह LED बल्ब बनाने का बिजनेस है।

LED Bulb की डिमांड काफी बढ़ गई है। इन बल्बों के आने के बाद रोशनी काफी हद तक बढ़ी है, जिसके साथ-साथ बिजली के बिलों पर भी लगाम लगी है। इस LED Bulb Business idea की वजह से कई लोगों को रोजगार भी मिला है, जिसकी ट्रेनिंग सरकार की तरफ से दी जाती है।

यह बल्ब टिकाऊ होता है और लंबे समय तक चलता है। प्लास्टिक का होने की वजह से इसके टूटने का डर भी नहीं रहता। LED को लाइट एमिटिंग डायोड कहते है। जब इलेक्ट्रॉन अर्धचालक पदार्थ से होकर गुजरता है तो छोटे कणों को रोशनी मुहैया करता है, जिन्हें एलईडी (LED) कहा जाता है। यह सबसे ज्यादा रोशनी देता है। बता दें एक LED बल्ब की लाइफ आमतौर पर 50000 घंटे या उससे ज्यादा होती है, जबकि CFL बल्ब की 8000 घंटे तक ही होती है। खास बात ये है कि LED बल्ब को रिसाइकिल (recycled) किया जा सकता है। LED में CFL बल्बों की तरह पारा (mercury) नहीं होता है, लेकिन इसमें लेड (lead) और निकल (Nickel) जैसे घटक शामिल होते हैं।

Business Idea: दशहरा, दिवाली के समय शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, जल्द बन जाएंगे लखपति

शुरू कर सकते हैं बिजनेस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें