Get App

Business Idea: आ गया कभी न थमने वाला सुपरहिट बिजनेस, साल के 365 दिन भरेगी जेब, ऐसे करें शुरू

Business Idea: मुरमुरा या लाई बनाने मे 10 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम तक लागत आती है। इसे रिटेल या होलसेल में बेचकर मोटी कमाई कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2022 पर 8:12 AM
Business Idea: आ गया कभी न थमने वाला सुपरहिट बिजनेस, साल के 365 दिन भरेगी जेब, ऐसे करें शुरू
Puffed Rice को हिंदी मे मुरमुरा या लाई कहते हैं।

Business Idea: अगर आप भी 9-5 की जॉब करके थक गए हैं या आप नौकरी करना नहीं चाहते है। आप किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो ये लेख आपके लिए ही है। हम आपको एक ऐसे खाद्य उत्पाद के बारे में बता रहे हैं। जिसका बिजनेस कर आपका आराम से हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं मुरमुरा मेकिंग बिजनेस (Murmura Making Business) यानी लाई बनाने का कारोबार। बता दें कि Puffed Rice को हिंदी मे मुरमुरा या लाई कहते हैं।

मुरमुरा यानी लाई को पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में झाल मुरही के तौर पर ज्यादा पसंद किया जाता है। इसी तरह puffed rice को अलग-अलग जगहों पर अलग तरह के recipes के साथ तैयार किया जाता है। मुंबई में इसे भेलपूरी और बेंगलुरु में चुरमुरी के रूप में खाते हैं।

लागत

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत मुरमुरा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुल 3.55 लाख रूपये का खर्चा आएगा। यदि आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो फिर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लिया जा सकता है। आप इस प्रोजेक्ट कॉस्ट के आधार पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। मुरमुरा यानी लाई की खपत देश के कोने-कोने में है। इसका इस्तेमाल मंदिर में प्रसाद के रूप में भी करते हैं। इतना ही नहीं स्ट्रीट फूड के तौर पर भी उपयोग किया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें