Get App

Business Idea: कम खर्च में शुरू करें ये ट्रेंडिंग बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई

Business Idea: पहले पेपर कप सिर्फ चाय-कॉफी देने के लिए इस्तेमाल होते थे, लेकिन अब ये पर्यावरण बचाने की सोच का हिस्सा बन गए हैं। प्लास्टिक पर रोक और लोगों में ग्रीन प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ने से इसका बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है। कम खर्च, आसान सेटअप और ज्यादा मांग की वजह से यह अच्छा मौका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 9:04 AM
Business Idea: कम खर्च में शुरू करें ये ट्रेंडिंग बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई
Business Idea: इस मशीन से प्रतिदिन लगभग 73,000 कप तैयार किए जा सकते हैं

आजकल हर तरह के छोटे-बड़े आयोजनों में पेपर कप का चलन तेजी से बढ़ा है। चाहे बच्चों का जन्मदिन हो, शादी-ब्याह का कार्यक्रम या फिर किसी ऑफिस मीटिंग का टी-ब्रेक, पेपर कप हर जगह इस्तेमाल हो रहे हैं। इसकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण यह है कि प्लास्टिक कप पर्यावरण के लिए हानिकारक माने जाते हैं और इनका निपटान भी मुश्किल होता है, जबकि पेपर कप बायोडिग्रेडेबल होते हैं और प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचाते। यही वजह है कि लोग इन्हें सुरक्षित और इको-फ्रेंडली विकल्प के रूप में अपनाने लगे हैं। बढ़ती मांग ने पेपर कप के उत्पादन को एक तेजी से बढ़ते बिजनेस में बदल दिया है।

ऑफिस, कैफे, कैंटीन, स्ट्रीट फूड स्टॉल और बड़े आयोजनों में रोजाना लाखों की संख्या में पेपर कप की खपत होती है। ऐसे में यह कारोबार न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान देता है, बल्कि कम निवेश में अच्छा मुनाफा कमाने का मौका भी देता है।

बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी रॉ मैटेरियल

पेपर कप का कारोबार शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको प्रिंट पीई पेपर, बॉटम रील और पैकिंग मैटेरियल की जरूरत होगी। उदाहरण के तौर पर, 2836 किलो प्रिंट पीई पेपर की कीमत लगभग ₹2,60,912 होती है, वहीं 1134 किलो बॉटम रील का खर्च करीब ₹88,452 है। पैकिंग मैटेरियल में लगभग ₹25,000 का निवेश लगेगा। कुल मिलाकर शुरुआती रॉ मैटेरियल पर करीब ₹3,74,364 खर्च होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें