देश में किसानों के लिए खेती के अलावा पशु पालन का भी बेहतर विकल्प है। पशु पालन से किसान मोटी कमाई कर सकते हैं। भारत के ज्यादातर इलाकों में पशुओं की अलग-अलग प्रजातियों के साथ पशुपालन बिजनेस चल रहे हैं। इनमें गाय, भैंस, बकरी, और ऊंट जैसे पशुओं को डेयरी फार्मिंग के मकसद से पाला जाता है। ऐसे ही किसान भेड़ पालन (sheep farming) के जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं। भेड़ों से ऊन, खाद, दूध, चमड़ा जैसे कई सारे प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं। इस बिजनेस को बेहद कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। किसानों के बीच यह बिजनेस तेजी से पॉपुलर हो रहा है।