Get App

Business Idea: सिर्फ 10,000 रुपये में शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई

Business Idea: काली मिर्च की खेती पारंपरिक खेती से अलग मुनाफे का सौदा है। हालांकि इस खेती के लिए उचित जलवायु बेहद जरूरी है। यह फसल न तो ज्यदा ठंडी और न ही ज्यादा गर्मी बर्दाश्त कर पाती है। केरल महाराष्ट्र में इस फसल को ज्यादा उगाया जाता है। मेघालय के रहने वाले नानाडो बी मानक ने काली मिर्च की खेती शुरू की आज लाखों रुपये कमा रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 6:51 AM
Business Idea: सिर्फ 10,000 रुपये में शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई
Business Idea: काली मिर्च से मोटी कमाई कर सकते हैं। यह 500 रुपये किलो तक बिक जाती है।

अगर आप खेती के जरिए बंपर कमाई करने की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा आइडिया लेकर आए हैं। यह परंपरागत खेती से हटकर है और लाखों रुपये की कमाई का मौका मिल रहा है। इन दिनों किसान काली मिर्च (black pepper) की खेती से मोटी कमाई कर रहे हैं। मेघालय के रहने वाले नानाडो मारक 5 एकड़ भूमि पर काली मिर्च की खेती करते हैं। उनकी सफलता को देखकर केंद्र सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया है। मारक ने सबसे पहले कारी मुंडा नामक काली मिर्च की किस्म उगाई थी।

वो अपनी खेती में हमेशा जैविक खाद का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने शुरुआती दौर में 10,000 रुपये में काली मिर्च के करीब 10,000 पौधे लगाए। साल बीतने के साथ ही इनकी संख्या बढ़ाते गए। इनके द्वारा उगाई गई काली मिर्च की दुनिया भर में बड़ी डिमांड है। इनका घर पश्चिम गारो हिल्स की पहाड़ियों में पड़ता है।

इस मिट्टी में उगाएं काली मिर्च

काली मिर्च की बुवाई करते समय ध्यान रखना चाहिए कि यह फसल न तो अधिक ठंडे मौसम में पैदा होती है और न ही अधिक गर्मी सहन कर पाती है। मौसम में जितनी नमी होती है। काली मिर्च की बेल उतनी ही तेजी से ग्रोथ करती है। भारी मिट्टी के साथ जलभराव वाली मिट्टी इस फसल की खेती करती है। यह ध्यान रखना चाहिए कि जिन खेतों में नारियल और सुपारी जैसे फलों के पेड़ उगाए जाते हैं। ऐसी जगह पर काली मिर्च की अच्छी खेती होती है। इस फसल को छांव की भी जरूरत पड़ती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें