Credit Cards

Business Idea: कम पैसे लगाकर शुरू करें स्टेशनरी का बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

Business Idea: स्‍टेशनरी का बिजनेस (Stationery Business) बेहद कम लागत में शुरू किया जा सकता है। स्‍टेशनरी के समान की बहुत डिमांड है। स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के पास दुकान खोलने से कमाई बढ़ जाएगी। इसके लिए 300 से 400 स्क्वायर मीटर की जगह होनी चाहिए। ऐसा करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं पड़ेगी

अपडेटेड Jan 31, 2023 पर 10:07 AM
Story continues below Advertisement
स्टेशनरी का बिजनेस शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं

Business Idea: अगर आप कोई अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। यह नहीं तय कर पा रहे हैं कि किसी चीज का बिजनेस शुरू करें। ऐसे में आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है। जिसमें 50 फीसदी तक मुनाफा हासिल किया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं स्टेशनरी का बिजनेस। आम तौर पर आपने स्कूल, कॉलेज के आसपास स्टेशनरी की दुकानों पर अक्सर भीड़ देखी होगी। स्टेशनरी के सामान की बहुत डिमांड है। इस बिजनेस को शुरू कर आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

आजकल मार्केट में स्टेशनरी की मार्केट में बहुत डिमांड रहती है। इससे अच्छी खासी कमाई होती है। इसमें ग्रोथ की संभावनाएं भी बहुत अधिक हैं। छोटे शहरों में आप आस-पास के स्कूलों से टाई-अप करके उनके यहां बच्चों को पढ़ाई जाने वाली किताबें भी मुहैया करा सकते हैं। ऐसे में आपका बिजनेस और बढ़ेगा।

स्टेशनरी प्रोडक्ट की डिमांड


पेन पेंसिल, A4 साइज पेपर, नोटपैड आदि स्टेशनरी आइटम में आते हैं। स्टेशनरी की दुकान में ग्रीटिंग कार्ड, शादी का कार्ड, गिफ्ट कार्ड आदि सामान भी रख सकते हैं। इस तरह की सामानों को बेचकर भी आप एक्सट्रा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप स्टेशनरी की दुकान (Stationary Shop) खोलने जा रहे हैं, तो सबसे पहले 'शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट' के तहत आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। स्टेशनरी की शॉप खोलने के लिए 300 से 400 स्क्वायर मीटर जगह की जरूरत पड़ती है। इस बिजनेस को बेहद कम निवेश में शुरू किया जा सकता है। एक ठीक ठाक स्टेशनरी दुकान खोलने के लिए आपको करीब 50,000 रुपयों की जरूरत होगी।

Business Idea: कम पैसे लगाकर शुरू करें सरसों के तेल की मिल, हर महीने होगी मोटी कमाई

कितनी होगी कमाई?

आप अपने बजट के अनुसार बिजनेस में ज्यादा पैसा लगा सकते हैं और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। दुकान खोलने के लिए लोकेशन बहुत जरूरी है। स्टेशनरी की दुकान स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के आसपास ही खोलें। अगर आप अपनी दुकान पर स्टेशनरी के ब्रांडेड प्रोडक्ट बेचते हैं, तो 30 से 40 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं। वहीं, लोकल प्रोडक्ट पर आपकी कमाई दो से तीन गुना हो जाएगी।

मार्केटिंग जरूरी

स्टेशनरी की दुकान की मार्केटिंग जरूरी है। इसके लिए आप अपनी दुकान के नाम के पंपलेट छपवा कर शहर में बंटवा सकते हैं। इसके अलावा आप स्कूल, कोचिंग इंस्टीट्यूट और कॉलेज में जाकर अपनी दुकान के बारे में छात्रों को बता सकते हैं। सोशल मीडिया के जरिए भी इस बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं होम डिलीवरी सुविधा देने से आपका बिजनेस जल्दी तरक्की कर सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।