Get App

Business Idea: भीषण गर्मी में खीरे की खेती से बदल जाएगी तकदीर, लागत से 4 गुना होगा मुनाफा

Business Idea: अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं तो आप सरकारी मदद से खीरे की खेती शुरू कर सकते हैं। इसकी फसल 60-80 दिन में तैयार हो जाती है। इसे बलुई मिट्टी, चिकनी मिट्टी, दोमट मिट्टी, काली मिट्टी, सिल्ट मिट्टी में कहीं भी उगा सकते हैं। एक हेक्टेयर में खीरे की खेती से 8 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 08, 2024 पर 6:57 AM
Business Idea: भीषण गर्मी में खीरे की खेती से बदल जाएगी तकदीर, लागत से 4 गुना होगा मुनाफा
Business Idea: खीरे की खेती से कई साल तक बंपर कमाई कर सकते हैं।

बेहद कम पैसे निवेश करके मोटी कमाई करने का आडिया आपके दिमाग में जरूर चल रहा होगा। अगर आप इसे साकार करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। इस बिजनेस में आप कुछ ही महीनों में लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। जिस बिजनेस आइडिया (Business Idea) की हम बात कर रहे हैं वो है खीरे की खेती (Cucumber cultivation) का बिजनेस। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे लागत भी कम लगती है और कम समय में मोटी कमाई की जा सकती है।

इसकी खासियत यह है कि इसे किसी भी तरह की मिट्टी में उगाया जा सकता है। यानी इसे आप बलुई मिट्टी, चिकनी मिट्टी, दोमट मिट्टी, काली मिट्टी, सिल्ट मिट्टी कहीं भी इसकी खेती कर सकते है।

कितने दिन में खीरे की फसल होगी तैयार?

ऐसे में आप अपने गांव से लेकर शहर में कहीं भी इसकी खेती कर सकते हैं। इन दिनों खीरे की अच्छी डिमांड है। खीरा के बिना तो सलाद भी अधूरा ही रहता है। यह स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद रहता है। खीरे की फसल 60 से 80 दिनों में तैयार हो जाती है। खीरे का मौसम तो गर्मी में माना गया है। यानी इस मौसम में खीरे की जबरदस्त डिमांड है। खीरे की खेती के लिए जमीन का PH 5.5 से 6.8 तक अच्छा माना गया है। इसे नदियों और तालाबों के किनारे भी उगाया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें