Get App

Business Idea: फेस्टिव सीजन में फूलों से महकाएं अपना बिजनेस, सिर्फ दो महीने में होगी साल भर की कमाई

Business Idea: भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है। यहां हमेशा फूलों की जरूरत पड़ती रहती है। हर सुख-दुख में फूलों की मांग रहती है। यही वजह है कि फूलों का बिजनेस खूब फल फूल रहा है। ऐसे में फूलों के बिजनेस से बंपर कमाई की जा सकती है। वैसे भी सावन शुरू होने के साथ ही हर साल फूलों की मांग में इजाफा शुरू हो जाता है

Jitendra Singhअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 6:55 AM
Business Idea: फेस्टिव सीजन में फूलों से महकाएं अपना बिजनेस, सिर्फ दो महीने में होगी साल भर की कमाई
Business Idea: फूलों की मांग आजकल पूरे साल रहती है। त्‍योहारों और शादियों के सीजन में इनकी मांग बहुत ज्‍यादा हो जाती है

इन दिनों नौकरी की भागदौड़ भरी जिंदगी से बहुत से लोग तंग आ गए हैं। ऐसे में आज कल कई युवा बिजनेस की ओर रूख अधिक कर रहे हैं। हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसमें मामूली निवेश के साथ बंपर कमाई की जा सकती है। हम बात कर रहे हैं फूलों के कारोबार के बारे में। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसकी गांव से लेकर शहरों में भारी डिमांड बनी रहती है। अगर कोई कार्यक्रम होना है, तब इसकी डिमांड और ज्यादा बढ़ जाती है। फूलों का व्यापार जितना बड़ा होगा, उसमें मुनाफा भी उतना ही होगा।

इस बिजनेस को कोई भी कर सकते हैं। बेहद कम निवेश के साथ इसे शुरू कर सकते हैं। जैसे-जैसे कमाई बढ़े, इसे और बड़ा कर सकते हैं। वैसे भी फूलों का बिजनेस खूब फल फूल रहा है।

फूलों का बिजनेस कैसे करें शुरू?

फूलों के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 1000-1500 वर्ग फुट जगह की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद फूलों को हमेशा ताजा बनाए रखने के लिए फ्रिज की भी जरूरत पड़ेगी। फूलों की पैकिंग, डिलीवरी के लिए लोगों की जरूरत पड़ सकती है। इसमें किसानों से फूल खरीदने के लिए भी एक लोगों की जरूरत पड़ सकती है। अलग-अलग अवसरों पर कई तरह के फूलों की मांग रहती है। ऐसे में आपको फूलों की कई वैरायटी रखनी होगी। फूलों को काटने, बांधने और गुलदस्ता आदि बनाने के लिए भी कई उपकरणों की जरुरत होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें