Credit Cards

Business Idea: भिंडी की खेती से बदल जाएगी जिंदगी, फौरन हो जाएंगे मालामाल, ऐसे करें शुरू

Lady finger Business Idea: भिंडी की खेती से एक एकड़ में 5 लाख रुपये तक की आमदनी हो सकती है। सभी खर्च निकालकर कम से कम 3.5 लाख रुपये तक आसानी से बचत हो जाएगी। बढ़ती महंगाई के बीच किसान हरी सब्जियों से मोटी कमाई कर सकते हैं। मानसून के दस्तक देते ही सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं

अपडेटेड Jun 30, 2024 पर 7:07 AM
Story continues below Advertisement
Lady finger Business Idea: भिंडी की खेती से आर्थिक सेहत में इजाफा होता है।

अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जहां मोटी कमाई की जा सके तो आज हम आपको एक आइडिया दे रहे हैं, जिसकी गांव से लेकर शहर तक भारी डिमांड है। आप नकदी फसले उगाकर घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं। आज कल पढ़े लिखे लोग भी लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर खेती की तरफ जा रहे हैं और लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। खेती करने के लिए नकदी फसलें कुछ ऐसी हैं, जिन्हें बेहतर तरीके से करने पर लाखों रुपये की कमाई आसानी से हो जाती है।

ऐसे ही भिंडी की खेती करके बंपर मुनाफा कमा सकते हैं। सब्जियों की यह खेती आर्थिक रूप से काफी फायदेमंद साबित होती है। अगर जमीन कम है तो सब्जियों की खेती और भी लाभदायक साबित होती है। इसकी वजह ये है कि ऐसे में देखभाल अच्छे से हो जाती है। वैसे भी नकदी फसलों में बंपर मुनाफा कमाया जा सकता है।

भिंडी की कैसे करें बुवाई?


भिंडी की बुआई करने से पहले यह भली भांति जान लें कि यदि सही तरीके से भिंडी की बुआई की जाएगी तो पौधों में फलत अच्छा होगा। कतार से कतार की दूरी कम से कम 40 से 45 सेमी होनी चाहिए। बीज 3 सेमी से ज्यादा गहराई में नहीं डालना चाहिए। । पूरे खेत को उचित आकार की पट्टियों में बांट लेना चाहिए। जिससे सिंचाई करने में सुविधा हो जाती है। एक हेक्टेयर में करीब 15 से 20 टन गोबर की खाद की जरूरत पड़ती है। समय –समय पर निराई गुड़ाई भी करते रहना चाहिए। ताकि अधिक से अधिक पैदावार हासिल की जा सके।

सेहत के लिए फायदेमंद है भिंडी

बता दें कि भिंडी की सब्जी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदा करती है। इससे कैंसर की बीमारी दूर रहती है। वहीं यह हृदय संबंधी रोगों को दूर करती है। डायबिटीज के मरीजों को भी भिंडी खाना चाहिए। इसके अलावा एनेमिया रोग में भिंडी काफी फायदा करती है।

भिंडी से कितनी होगी कमाई?

भिंडी की खेती अगर बेहतर तरीके से की जाए तो एक एकड़ में 5 लाख रुपये तक की आमदनी हो सकती है। इसमें लागत निकाल दें तो कम से कम 3.5 लाख रुपये की बचत होती है। भिंडी की मांग हर मंडी में रहती है और सीजन में इसके भाव भी अच्छे रहते हैं। बता दें भिंडी की फसल के प्रमुख राज्यों में झारखंड, मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब, उत्तरप्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि हैं। इसके अलावा हरियाणा एवं राजस्थान में भी भिंडी की खेती खूब की जाने लगी है।

Business Idea: केंचुआ खाद बनाकर करें अंधाधुंध कमाई, ये रहा बनाने का तरीका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।