Get App

Business Idea: गांव में शुरू करें ये बिजनेस, फौरन शुरू हो जाएगी कमाई, जल्द बनेंगे अमीर

Business Idea: अगर आप नौकरी के साथ अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो कुछ ऐसे बिजनेस हैं। जिन्हें गांव में रहकर मोटी कमाई कर सकते हैं। किराना की दुकान, मशरूम की खेती, आटा चक्की जैसे तमाम बिजनेस हैं। जिससे आराम से मोटी कमाई कर सकते हैं। इन बिजनेस को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन भी हासिल कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 6:51 AM
Business Idea:  गांव में शुरू करें ये बिजनेस, फौरन शुरू हो जाएगी कमाई, जल्द बनेंगे अमीर
Business Idea: एक से दो लाख रुपये लगाकर गांव में आसानी से कई तरह ks बिजनेस कर सकते हैं।

अगर आप अपनी कमाई बढ़ाने की सोच रहे हैं। नौकरी से आप संतुष्ट नहीं हैं या नौकरी से आपकी ज्यादा आमदनी नहीं हो रही है। ऐसे में आज हम आपको कुछ बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जहां बेहद मामूली निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। ये ऐसे बिजनेस हैं, जिसे आप गांव में रहकर शुरू कर सकते हैं। आज कल लोग ऐसे बिजनेस के जरिए नौकरी से अधिक कमाई कर रहे हैं। ये ऐसे बिजनेस हैं, जो कई पीढ़ियों तक चलते रहते हैं। इसमें किराना की दुकान, ऑयल मिल, आटा चक्की जैसे कई बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

गांव में ऑयल मिल जरूर देखने को मिलती है। जिसमें सरसों के बीज से तेल निकाला जाता है। इसकी शुरुआत छोटे स्तर से की जा सकती है। पहले सरसों आदि का तेल निकालने के लिए बड़ी मशीनें लगानी पड़ती थी। अब कई छोटी मशीनें भी आ गई हैं। जिनकी कीमत भी कम है और इन्‍हें लगाने के लिए ज्‍यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती है। इसके साथ ही इन्‍हें चलाने के लिए ज्‍यादा लेबर की भी जरूरत नहीं होती है।

ऑयल मिल एक्सपेलर मशीन से करें मोटी कमाई

सबसे पहले तेल निकालने वाली मशीन ऑयल एक्सपेलर को खरीदना होगा। जिसकी कीमत 2 लाख रुपये है। इसके बाद ऑयल मिल स्थापना के लिए FSSAI से लाइसेंस हासिल करना होगा। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। अगर आपने इस प्रक्रिया को नहीं अपनाया तो इसे गैर कानूनी माना जा सकता है। पूरा सेट-अप करने में करीब 3-4 लाख रुपये खर्च हो जाएंगे। तेल को बाजार में पहुंचाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग का भी सहारा ले सकते हैं। टीन या बोतलों में पैक करके इसे बेचा जा सकता है। एक बार इस बिजनेस में निवेश की जरूरत पड़ती है। इसके बाद कई साल तक बंपर कमाई कर सकते हैं। कुछ ही महीनों में आपकी लागत भी निकल आएगी। इस बिजनेस में घाटा लगने की लगने की संभावना बहुत कम रहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें