Get App

Diwali पर गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं? पहले ये बातें जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे

धारणा है कि इससे घर में सुख, समृद्धि और तरक्की आती है। लेकिन, इस बार गोल्ड की कीमतें जिस ऊंचाई पर पहुंच गई है, उससे गोल्ड खरीदना आसान नहीं रह गया है। 9 अक्टूबर को गोल्ड का भाव 1,24,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था। गोल्ड का भाव पहली बार इस लेवल पर पहुंचा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 9:08 PM
Diwali पर गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं? पहले ये बातें जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे
24 कैरेट गोल्ड को सबसे प्योर माना जाता है। हालांकि, ज्वेलरी बनाने के लिए 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल नहीं होता है।

दिवाली पर गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है। लोगों में यह धारणा है कि इससे घर में सुख, समृद्धि और तरक्की आती है। लेकिन, इस बार गोल्ड की कीमतें जिस ऊंचाई पर पहुंच गई है, उससे गोल्ड खरीदना आसान नहीं रह गया है। 9 अक्टूबर को गोल्ड का भाव 1,24,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था। गोल्ड का भाव पहली बार इस लेवल पर पहुंचा है। इस साल गोल्ड ने करीब 50 फीसदी रिटर्न दिया है।

खरीदारी के दिन गोल्ड का भाव

गोल्ड की कीमतें देशभर में एकसमान नहीं होती हैं। अंगारा के सीईओ अंकुर डागा ने कहा कि अगर आप अपने शहर में सोने की कीमत जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की कीमतों पर भरोसा कर सकते हैं। एसोसिएशन गोल्ड के बेंचमार्क रेट्स पब्लिश करता है। कीमतों के बाद दूसरा मसला प्योरिटी का आता है। प्योरिटी के बारे में बुनियादी जानकारी जरूरी है।

हॉलमार्क के HUID का वेरिफिकेशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें