दिवाली पर गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है। लोगों में यह धारणा है कि इससे घर में सुख, समृद्धि और तरक्की आती है। लेकिन, इस बार गोल्ड की कीमतें जिस ऊंचाई पर पहुंच गई है, उससे गोल्ड खरीदना आसान नहीं रह गया है। 9 अक्टूबर को गोल्ड का भाव 1,24,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था। गोल्ड का भाव पहली बार इस लेवल पर पहुंचा है। इस साल गोल्ड ने करीब 50 फीसदी रिटर्न दिया है।