आज कल के इस अर्थयुग में बढ़ती महंगाई के बीच बड़े शहरों में खर्च चलाना मुश्किल हो जाता है। एक नौकरी से भी कभी-कभी जीवन गुजारने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बहुत से लोग बिजनेस की ओर रूख करते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो हम आपको कई बेहतर आइडिया दे रहे हैं। ये ऐसे बिजनेस हैं। जिनमें भारी भरकम निवेश की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ 10,000 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं। इनमें टिफिन सर्विस, अचार बनाने का बिजनेस, ब्लॉगिंग जैसे बिजनेस शामिल हैं।