Get App

Business Idea: इन विदेशी नस्ल की बकरियों से करें मोटी कमाई, गाय से ज्यादा देती हैं दूध

Exotic Breed Goats Business: बकरी फार्म (Goat Farm) गांवों की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है। इसे कमर्शियल बिजनेस माना जाता है। इसमें कम लागत से लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं। विदेशी नस्ल की कुछ ऐसे बकरियां हैं, जो गाय से ज्यादा दूध देती है। यह किसी एटीएम से कम नहीं है। इससे बंपर कमाई कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2024 पर 6:57 AM
Business Idea: इन विदेशी नस्ल की बकरियों से करें मोटी कमाई, गाय से ज्यादा देती हैं दूध
Exotic Breed Goats Business: टोगेन बर्ग, सानेन, अल्पाइन और एंग्लो-नुवियन विदेशी नस्ल की बकरियां हैं। इनसे मोटी कमाई कर सकते हैं।

अगर आप बेहद कम निवेश के साथ मोटी कमाई करने वाले बिजनेस की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक ऐसे सुपरहिट बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। जिसमें आप हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं। वैसे भी भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में खेती-किसानी के साथ-साथ पशुपालन किसानों के लिए कमाई का एक अच्छा जरिया है। ऐसे में आप बकरी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको विदेशी नस्ल की बकरियों का पालन कर सकते हैं। ये ऐसी बकरियां हैं, जो गाय से ज्यादा दूध देती हैं।

कुल मिलाकर ये बकरियां किसानों के लिए किसी एटीएम से कम नहीं हैं। बकरी पालन से किसानों को काफी फायदा होता है। टोगेन बर्ग, सानेन, अल्पाइन और एंग्लो-नुवियन विदेशी बकरी की नस्लें हैं। ये विदेशई नस्ल की बकरियां सबसे अधिक दूध देने के लिए जानी जाती हैं। दूध की उत्पादन में सुधार लाने के लिए भारत में आयात किया जाता है।

इन चार नस्लों का करें पालन

विदेशी नस्ल की बकरियां देसी गाय से ज्यादा दूध देती हैं। आमतौर पर देसी गायें 3-4 लीटर दूध देती हैं। वहीं ये विदेशी नस्ल की बकरियां गाय से ज्यादा दूध देती हैं। जिससे पशुपालक उनकी महंगी दूध को बेचकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। सानेन, स्विटजरलैंड की बकरी है। दुनिया भर में 80 से अधिक देशों में ऐसी बकरियां बकरी पाली जाती है। इनका वजन कम से कम 85 किलोग्राम होता है। इनकी त्वचा सफ़ेद होती है। यह बकरी सींग वाली या सींग के बिना भी हो सकती है। इनके कान सीधे होते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें