बारिश का मौसम आ चुका है। कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। कुछ जगह तो रेड अलर्ट जारी है। बारिश के मौके पर कुछ ऐसे बिजनेस हैं। जिनसे मोटी कमाई की जा सकती है। बरसात के मौसम में ये ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जिनकी गांव से लेकर शहरों तक भारी डिमांड रहती है। आज हम आपको छाता, रेनकोट के बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। बरसात के मौसम में छातों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। वहीं भारत में तो अधिक गर्मी के समय भी लोग छातों का इस्तेमाल करते हैं।