Get App

Business Idea: फेस्टिव सीजन में रेलवे के साथ करें मोटी कमाई, आज से ही फटाफट करें शुरू

Business Idea: अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो इंडियन रेलवे (Indian Railway) आपको कमाई का मौका दे रहा है। IRCTC के साथ जुड़कर ऑनलाइन टिकट बुकिंग एजेंट बन सकते हैं। टिकट बुकिंग और ट्रांजेक्‍शन पर IRCTC एजेंट को मोटा कमीशन मिलता है। इस बिजनेस में आप महीने में करीब 80,000 रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Oct 11, 2024 पर 6:55 AM
Business Idea: फेस्टिव सीजन में रेलवे के साथ करें मोटी कमाई, आज से ही फटाफट करें शुरू
Business Idea: IRCTC के टिकट एजेंट बनकर आपको रेल यात्रियों को टिकट देना होगा

अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आज आपके लिए हम बेहतर आइडिया लेकर आए हैं। इसमें नौकरी की तरह बिजनेस कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस हैं। जहां नौकरी की तरह आपको हर महीने मोटी कमाई करने का मौका मिलेगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) रेलवे की एक सर्विस है। इसके जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर कई सारी सुविधाएं मुहैया कराती है। IRCTC की मदद से हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ टिकट एजेंट (Ticket Agent)बनना होगा।

जिस तरह रेलवे काउंटरों (Railway ticket counter) पर क्लर्क टिकट काटते हैं। उसी तरह आपको भी यात्रियों को टिकट काट कर देना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए अप्लाई करना होगा। उसके बाद आप एक ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट (Ticket booking agent) बन जाएंगे। फिर आप टिकट बुक कर सकते हैं और लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं।

मिलता है मोटा कमीशन

किसी भी यात्री के लिए नॉन एसी कोच का टिकट बुक करने पर 20 रुपये प्रति टिकट और एसी क्लास का टिकट बुक करने पर 40 रुपये प्रति टिकट का कमीशन मिलता है। इसके अलावा टिकट की कीमत का एक फीसदी भी एजेंट को ही दिया जाता है। IRCTC का एजेंट बनने का एक और सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें टिकट बुक करने की कोई लिमिट नहीं है। महीने में आप चाहे जितनी मर्जी उतनी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा 15 मिनट में तत्काल टिकट बुक करने का भी विकल्प मिलता है। एक एजेंट के तौर पर आप ट्रेन के अलावा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट भी बुक कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें