Get App

Business Idea: केचुआ खाद से हो जाएंगे मालामाल, सिर्फ 50000 रुपये लगाकर ऐसे करें शुरू

Business Idea: देश में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में केंचुआ खाद की मांग इन दिनों बढ़ती जा रही है। किसान इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं। यह बाजार में 10 रुपये किलो की दर से बिकती है। इस खाद के इस्तेमाल से मिट्टी की क्वालिटी अच्छी होती है और स्वच्छ पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है

Jitendra Singhअपडेटेड Mar 19, 2024 पर 7:02 AM
Business Idea: केचुआ खाद से हो जाएंगे मालामाल, सिर्फ 50000 रुपये लगाकर ऐसे करें शुरू
Business Idea: गोबर को वर्मी कम्पोस्ट में बदलकर बंपर कमाई कर सकते हैं। आप आपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं

Business Idea: अगर आप घर बैठे बिजनेस करने की तलाश में हैं तो आज हम आपको यूनिक बिजनेस आडिया दे रहे हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी दिनों दिन डिमांड बढ़ती जा रही है। किसानों के लिए इस प्रोडक्ट की मांग सबसे अधिक है। आज हम आपको बता रहे हैं वर्मी कम्पोस्ट यानी केंचुआ खाद के बारे में। यह प्राकृतिक खाद है। प्राकृतिक खेती की सबसे पहली जरूरत प्राकृतिक खाद की होती है। इस खाद से खेत, की मिट्टी, पर्यावरण और पौधों के नुकसान नहीं पहुंचता है। गोबर को वर्मी कम्पोस्ट में बदलकर आप आपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं और घर बैठे आराम से लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं।

कई किसान ऐसे भी हैं जो जैविक खेती तो करना चाहते हैं पर खाद नहीं बना पाने के कारण वो खेती नहीं कर पाते हैं। ऐसे में किसान घर बैठे केंचुआ खाद (Vermicompost) बना सकते हैं। यह पूरी तरह से प्राकृतिक खाद है।

केचुआ खाद कैसे करें शुरू?

केंचुआ खाद का बिजनेस की शुरुआत अपने घर के खेत में खाली पड़े हिस्सों पर आसानी से किया जा सकता है। ना ही किसी प्रकार के शेड आदि निर्माण करने की जरूरत है आप खेत के चारों तरफ जालीदार घेरे बनाकर इसकी जानवरों से सुरक्षा कर सकते हैं । किसी खास सुरक्षा की जरूरत नहीं है। लंबे और टिकाऊ Polyethene की Tripoline बाजार से खरीद लें फिर उसे 1.5 से 2 मीटर चौड़ाई और आपके जगह के हिसाब लंबाई मेन काट लें। अपने जमीन को समतल कर लें उसके बाद Tripoline बिछाकर उसके ऊपर गोबर फैला दें। गोबर की ऊंचाई 1 से 1.5 फीट के बीच रखें। अब केंचुए उस गोबर के अंदर डाल दें। 20 बेड के लिए करीब 100 किलो केंचुओं की जरूरत होगी। करीब एक महीने में खाद बनकर तैयार हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें