Get App

Business Idea: केंचुआ खाद का बिजनेस कर देगा मालामाल, जानिए कैसे करें शुरू

Business Idea: देश में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में केंचुआ खाद की मांग इन दिनों बढ़ती जा रही है। किसान इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं। यह बाजार में 10 रुपये किलो की दर से बिकती है। इस खाद के इस्तेमाल से मिट्टी की क्वालिटी अच्छी होती है और स्वच्छ पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2025 पर 6:50 AM
Business Idea: केंचुआ खाद का बिजनेस कर देगा मालामाल, जानिए कैसे करें शुरू
Business Idea: गोबर को वर्मी कम्पोस्ट में बदलकर बंपर कमाई कर सकते हैं। आप आपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं

देश में खेती (Farming) के लिए प्राकृतिक खाद के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। इससे खेती में आने वाली लागत को कम किया जा सकता है। इसके साथ ही किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा। प्राकृतिक तरीके से तैयार की गई खाद से खेत, की मिट्टी, पर्यावरण और पौधों को नुकसान नहीं होता है। कई किसान ऐसे भी हैं जो जैविक खेती तो करना चाहते हैं पर खाद नहीं बना पाने के कारण वो खेती नहीं कर पाते हैं। ऐसे में किसानों को अलग बना बनाया खाद मिल जाए किसान और विक्रेता दोनों को फायदा होगा। केंचुआ खाद (Vermicompost) भी एक ऐसा ही प्राकृतिक खाद है जिसे बेचकर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं।

कई किसान ऐसे भी हैं जो जैविक खेती तो करना चाहते हैं पर खाद नहीं बना पाने के कारण वो खेती नहीं कर पाते हैं। ऐसे में किसान घर बैठे केंचुआ खाद (Vermicompost) बना सकते हैं। यह पूरी तरह से प्राकृतिक खाद है।

केचुआ खाद का बिजनेस कैसे करें शुरू?

केंचुआ खाद का बिजनेस की शुरुआत अपने घर के खेत में खाली पड़े हिस्सों पर आसानी से किया जा सकता है। ना ही किसी प्रकार के शेड आदि निर्माण करने की जरूरत है आप खेत के चारों तरफ जालीदार घेरे बनाकर इसकी जानवरों से सुरक्षा कर सकते हैं । किसी खास सुरक्षा की जरूरत नहीं है। लंबे और टिकाऊ Polyethene की Tripoline बाजार से खरीद लें फिर उसे 1.5 से 2 मीटर चौड़ाई और आपके जगह के हिसाब लंबाई मेन काट लें। अपने जमीन को समतल कर लें उसके बाद Tripoline बिछाकर उसके ऊपर गोबर फैला दें। गोबर की ऊंचाई 1 से 1.5 फीट के बीच रखें। अब केंचुए उस गोबर के अंदर डाल दें। 20 बेड के लिए करीब 100 किलो केंचुओं की जरूरत होगी। करीब एक महीने में खाद बनकर तैयार हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें