भारत में पारंपरिक फसलों की जगह किसान बागवानी फसलों पर इन दिनों ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। वहीं कम समय में अच्छा उत्पादन मिलने की वजह से किसानों का फोकस सब्जियों की तरफ भी बढ़ा है। पारंपरिक फसलों में काफी समय लगता है। इस बीच अगर आप खेती के जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं तो ठंड के मौसम में मूली की खेती से मोटी कमाई कर सकते हैं। मूली की फसल बहुत कम समय में तैयार हो जाती है। ठंड के समय में इसकी डिमांड भी बढ़ जाती है।