Get App

1 जुलाई से सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगी 450 छुट्टियां! मोदी सरकार जल्द करेगी ऐलान

मोदी सरकार लेबर कोड के नियमों को लागू करती है तो कर्मचारियों को 300 की जगह 450 अर्जित छुट्टियां (Earned Leave) मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2022 पर 6:40 PM
1 जुलाई से सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगी 450 छुट्टियां! मोदी सरकार जल्द करेगी ऐलान
रिटयरमेंट के समय कर्मचारियों को अर्जित छुट्टी के बदले बेसिक सैलरी मिलती है।

Labour Code: मोदी सरकार 1 जुलाई से लेबर कोड के नियम लाग कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 जुलाई से सरकरी कर्मचारियों को अर्जित छुट्टियों (Earned Leaves) पर बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। मोदी सरकार लेबर कोड के नियमों को लागू करती है तो कर्मचारियों को 300 की जगह 450 अर्जित छुट्टियां (Earned Leave) मिल सकती है।

क्या होती है अर्जित छुट्टियां

रिटयरमेंट के समय कर्मचारियों को अर्जित छुट्टी के बदले बेसिक सैलरी मिलती है। कई लेबर यूनियन इन्हीं छुट्टियों को बढ़ाकर 450 करने की मांग कर रही है। हालांकि, इस पर कोई फैसला अभी नहीं हुआ है। कर्मचारी इन छुट्टियों के बदले सैलरी 20 साल की नौकरी या सर्विस के बाद ले सकते हैं।

बढ़ जाएगी छुट्टियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें