Labour Code: मोदी सरकार 1 जुलाई से लेबर कोड के नियम लाग कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 जुलाई से सरकरी कर्मचारियों को अर्जित छुट्टियों (Earned Leaves) पर बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। मोदी सरकार लेबर कोड के नियमों को लागू करती है तो कर्मचारियों को 300 की जगह 450 अर्जित छुट्टियां (Earned Leave) मिल सकती है।
