Cheque Payments: आज की इस अर्थव्यवस्था को नया रूप देने में बैंकिंग सेक्टर का बहुत बड़ा योगदान है। बैंक के जरिए लेनदेन काफी आसान हो जाता है। इन दिनों डिजिटल का भी जमाना आ गया है। सिर्फ एक क्लिक पर कुछ सेकंड में पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। बहुत से लोग चेक के जरिए पेमेंट करते हैं। लेकिन इसमें इस्तेमाल होने होने वाले ज्यादातर जानकारियों के बारे में हमे पता नहीं होती है। अब खुद ही देख लीजिए…क्या आपको पता है चेक के आगे 2 लाइनें क्यों खींची जाती हैं या इसमें रकम के आगे ‘Only’ क्यों लिखा जाता है? नहीं न… तो अगर आप भी चेक जरिए पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम है।