जून में पैसे से जुड़े ये 8 नियम आपको करेंगे परेशान, जानें क्या होंगे बदलाव

पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक जून से लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेंगे। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ चुका है। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में जो जून में आपकी जेब पर असर डालने वाले हैं

अपडेटेड Jun 03, 2022 पर 10:25 AM
Story continues below Advertisement
SBI बैंक का होम लोन 1 जून से थोड़ा मंहगा हो गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मई में रेपो रेट बढ़ाने के बाद होम और ऑटो लोन की ब्याज दरें बढ़ेंगी। कुछ बैंकों ने आरबीआई के फैसले के तुरंत बाद दरों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी थी, जबकि कई पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक जून से लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेंगे। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ चुका है। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में जो जून में आपकी जेब पर असर डालने वाले हैं।

SBI होम लोन हुआ महंगा

SBI बैंक का होम लोन 1 जून से थोड़ा मंहगा हो गया है। SBI ने अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया है, जबकि RLLR 6.65 फीसदी प्लस सीआरपी होगा।


मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम हुआ महंगा

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक हालिया नोटिफिकेशन के हिसाब से 1000cc तक की इंजन क्षमता वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 2,094 रुपये होगा। कोविड से पहले 2019-20 में ये 2,072 रुपये था। वहीं 1000cc से 1500cc तक की कारों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम 3,416 रुपये होगा, जो पहले 3221 रुपये था। यानी, गाड़ियों का इंश्योरेंस महंगा हो गया है।

Axis Bank के Saving Account के बदलेंगे नियम

एक्सिस बैंक ने 1 जून 2022 से सेविंग अकाउंट पर लगने वाले सर्विस चार्ज को बढ़ा दिया है। बढ़े हुए नए चार्जेस में बैलेंस को मेंटेन करने के लिए मंथली सर्विस फीस भी शामिल है। NACH के तहत ऑटो डेबिट फेल होने पर लगने वाला चार्ज 1 जुलाई से लागू होगा। एडिशनल चेक बुक पर भी चार्ज लगेगा।

शुरू हुआ गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण

सोने (Gold) में गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण 1 जून 2022 से शुरू हो गया है। अब 256 पुराने जिलों के अलावा 32 नए जिलों में भी हॉलमार्किंग सेंटर्स खोले जाएंगे। अब इन सभी 288 जिलों में सोने के गहने की हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगी। इन जिलों में अब 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे। ये भी हॉलमार्किंग के बाद ही बेच पाएंगे।

कार्ड का उपयोग करके ईएमआई खरीद के लिए प्रसंस्करण शुल्क

अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड होल्डर्स कोई भी सामान खरीदने पर उसे EMI में बदलने पर प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। 1 जून के बाद से पॉइंट-ऑफ-सेल EMI बनवाने पर 99 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। ये ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगह देना होगा। EMI में बदलने पर 14 फीसदी ब्याज दर मिलेगा।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 1 जून से बचत खाते की ब्याज दरों में बदलाव कर चुका है। 50 लाख रुपये तक का बैलेंस रखने वाले खाताधारक को सालाना 2.75 फीसदी ब्याज मिलेगा। 50 लाख रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये तक की राशि पर ब्याज 2.90 प्रतिशत है। इसके बाद 3.1 प्रतिशत से 3.55 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा। इससे पहले बैंक के सभी सेविंग अकाउंट पर 2.90 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने चार्जेस लगाए

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने Aadhaar Enabled Payments (AePS) के लिए चार्ज देना होगा। हर महीने, पहले तीन AePS फ्री होगी। इसमें कैश निकालना, जमा करना और मिनी-स्टेटमेंट शामिल हैं। इसके बाद कैश जमा करने या निकालने पर 20 रुपये और जीएसटी देना होगा। प्रत्येक मिनी-स्टेटमेंट के लिए 5 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा। ये 15 जून से लागू होंगे।

पैन को आधार लिंक करने के नियम

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने पैन को आधार से जोड़ने के लिए मार्च की डेडलाइन तय की थी। अब पैन और आधार को 30 जून तक लिंक नहीं करने पर 500 रुपये और उसके बाद 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। पैन को आधार से जोड़ने और दोगुना जुर्माना भरने से बचाने के लिए जून आखिरी महीना है।

आदित्य बिड़ला ग्रुप की UltraTech Cement क्षमता विस्तार पर करेगी 12886 करोड़ रुपए का निवेश, जानिए पूरी डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।