Electricity Bills Hiked in UP: उत्तर प्रदेश में जल्द ही आम लोगों को महंगाई का झटका लगने वाला है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) बिजली की दरों में 30 प्रतिशत की वृद्धि करने की योजना बना रहा है। खबरों की मानें तो यूपी में जल्द ही बिजली की दरें 30 फीसदी तक बढ़ सकती हैं। बिजली कंपनियों ने 2025-26 के लिए विद्युत नियामक आयोग को एक प्रस्ताव भेजा है। इसमें भारी घाटा दिखाया गया है। इसकी भरपाई के लिए आयोग से गुहार लगाई गई है। अगर आयोग ने इस पर मंजूरी दी तो बिजली दरें 30 फीसदी तक बढ़ सकती है।