EPFO: प्रोविडेंट फंड (PF) के सब्सक्राइबर अपने पीएफ फंड से पैसा निकालना चाहते हैं। तो आपको बता रहे हैं कि आप कैसे PF एडवांस निकाल सकते हैं। अब मेडिकल इमरजेंसी के समय 1 घंटे में पीएफ का पैसा बैंक खाते में आ जाता है। इमरजेंसी न हो तो 3 से 5 दिन में बैंक खाते में पीएफ एडवांस आ सकता है। आइए जानते हैं ऑनलाइन तरीका..
ऐसे निकाल सकते हैं पीएफ से एडवांस पैसा
- www.epfindia.gov.in वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर दाहिनी तरफ के कोने में ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन सेवाओं पर जाएं >> क्लेम (फॉर्म -31,19,10 सी एवं 10 डी)
- अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक दर्ज करें और सत्यापित करें
- Proceed for Online Claim पर क्लिक करें
- ड्रॉप डाउन से PF Advance को चुनें (Form 31)
- अपने कारण का चुनाव करें। अपेक्षित राशि दर्ज करें और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें और अपना पता दर्ज करें
- Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP लिखें
- आपका क्लेम फाइल हो गया। मेडिकल इमरजेंसी के केस में एक घंटे में पीएफ क्लेम का पैसा आ जाएगा। वरना क्लेम 3 से 5 दिन में बैंक खाते में आ जाएगा।
ऐसे जान सकते हैं बैलेंस – SMS के जरिये जान सकते हैं बैलेंस
EPFO के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN (भाषा) भेजना है। LAN का मतलब आपकी भाषा से हैं। अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखना होगा। इसी तरह हिंदी के लिए HIN और तमिल के लिए TAM लिखना है। हिंदी में जानकारी पाने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा।
मिस्ड कॉल के जरिए जान सकते हैं डिटेल्स
आप चाहें तो एक मिस्ड कॉल के जरिए भी अपना EPF बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना है।