Get App

Business Idea: 30 हजार के निवेश से पाएं हर महीने 1 लाख रुपये तक की आमदनी

Business Idea: सितंबर की शुरुआत के साथ ही त्योहारों और शादियों का सीजन करीब है। इस समय बाजार में सजावट और लाइटिंग की मांग बढ़ जाती है। लाइटिंग और डेकोरेशन बिजनेस कम निवेश में भी मुनाफे का शानदार मौका देता है। सही तैयारी और क्रिएटिविटी से यह कारोबार सालभर कमाई का जरिया बन सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 9:11 AM
Business Idea: 30 हजार के निवेश से पाएं हर महीने 1 लाख रुपये तक की आमदनी
Business Idea: डेकोरेशन सिर्फ काम नहीं, एक तरह की कला है।

Business Idea: सितंबर की शुरुआत हो चुकी है और अब अक्टूबर करीब आते ही शादी व त्योहारों का सीजन दस्तक देने वाला है। इस दौरान बाजारों में रौनक बढ़ने लगती है और सजावट व लाइटिंग की डिमांड भी तेजी से बढ़ती है। लोग घर, ऑफिस और पंडालों को रोशनी व खूबसूरती से सजाने के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर देते हैं। यही वजह है कि लाइटिंग और डेकोरेशन बिजनेस इस समय एक बेहतरीन अवसर बन जाता है। ये ऐसा कारोबार है जिसमें कम निवेश से भी अच्छी कमाई की जा सकती है क्योंकि सजावट का सामान लंबे समय तक उपयोग में आता है।

शादी, पार्टी और त्योहारों जैसे आयोजनों में इसकी लगातार जरूरत रहती है, जिससे सालभर काम चलता रहता है। इसके अलावा ये बिजनेस क्रिएटिविटी से जुड़ा है, इसलिए इसमें मजा भी आता है और आपके काम की चर्चा नए क्लाइंट दिलाने में मदद करती है।

क्यों हमेशा रहती है डेकोरेशन की डिमांड?

शादी, पार्टी, त्योहार या धार्मिक आयोजन हर जगह सजावट की जरूरत पड़ती है। नवरात्र के पंडालों से लेकर घर और ऑफिस की सजावट तक, इस बिजनेस की सालभर डिमांड बनी रहती है। अच्छी डिमांड होने पर ग्राहक आपको मनचाही कीमत देने को तैयार रहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें