Business Idea: सितंबर की शुरुआत हो चुकी है और अब अक्टूबर करीब आते ही शादी व त्योहारों का सीजन दस्तक देने वाला है। इस दौरान बाजारों में रौनक बढ़ने लगती है और सजावट व लाइटिंग की डिमांड भी तेजी से बढ़ती है। लोग घर, ऑफिस और पंडालों को रोशनी व खूबसूरती से सजाने के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर देते हैं। यही वजह है कि लाइटिंग और डेकोरेशन बिजनेस इस समय एक बेहतरीन अवसर बन जाता है। ये ऐसा कारोबार है जिसमें कम निवेश से भी अच्छी कमाई की जा सकती है क्योंकि सजावट का सामान लंबे समय तक उपयोग में आता है।