Get App

Government Apps: फोन पर हमेशा रखें ये सरकारी ऐप, बचेगी मोटी रकम, घर बैठे होंगे ढेरों काम

Government Mobile Apps: कई ऐसे सरकारी ऐप हैं, जिन्हे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना बेहद जरूरी होता है। अगर आपके मोबाइल में ऐसे ऐप हैं तो कई बड़े काम घर बैठे आसानी से हो जाएंगे। इनमें उमंग ऐप, आधार ऐप, डिजी लॉकर ऐप जैसे कई सरकारी ऐप हैं। इन ऐप के होने से सरकारी दफ्तर के चक्कर भी नहीं काटना पड़ेगा

Jitendra Singhअपडेटेड Aug 26, 2024 पर 2:50 PM
Government Apps: फोन पर हमेशा रखें ये सरकारी ऐप, बचेगी मोटी रकम, घर बैठे होंगे ढेरों काम
Government Mobile Apps: सरकारी डिजीलॉकर ऐप बेहद उपयोगी। इसमें अपने कई दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं।

आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। इसका इस्तेमाल खरीदारी से लेकर बैंकिंग तक हर चीज के लिए करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सरकार ने भी कई ऐसे मोबाइल ऐप्स लॉन्च किए हैं। जिससे जीवन और ज्यादा आसान हो जाता है। अगर आपके पास ये सरकारी ऐप, तो ये समझिए कि कड़ी बड़ी मुसीबतें टल गई। इतना ही नहीं इन सरकारी ऐप से मोटी रकम की बचत भी होगी। इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से भी बच जाएंगे।

दरअसल, आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत से लोग अपने दस्तावेज भूल जाते हैं। वैसे भी इन दिनों हर काम ऑनलाइन होने लगा है। ऐसे में ऑनलाइन के इस जमाने में ये सरकारी ऐप किसी संजीवनी से कम नहीं हैं। इनमें उमंग ऐप, आधार ऐप, डिजी लॉकर ऐप जैसे कई सरकारी ऐप शामिल हैं।

UMANG

उमंग एक ऐसा सरकारी ऐप है। इसकी मदद से यूजर एक ही जगह से कई जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। Aadhaar Card, Digi Locker, पासपोर्ट के अलावा EPFO समेत अन्य कई सरकारी सर्विसेज के लिए अलग-अलग नहीं बल्कि एक ही ऐप में सभी को इंटीग्रेट कर दिया गया है। जिससे अलग-अलग कामों के लिए आपको अलग-अलग Mobile Apps की जरूरत ना पड़े।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें