Old Age Pension: हरियाणा सरकार ने राज्य के बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने बुढ़ापा पेंशन (Old Age Pension) की आय की सीमा में एक लाख रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। पहले सरकार की ओर से सालाना 2 लाख रुपये की आय वाले बुजुर्गों को ही पेंशन का फायदा दिया जाता था। अब इसकी लिमिट 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई है। यानी अब 3 लाख रुपये सालाना कमाई वाले बुजुर्ग भी पेंशन के हकदार होंगे। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।