पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन फूड डिलीवरी की डिमांड तेजी से बढ़ी है। ऐसे में अगर आपको खाने-खिलाने का शौक है तो क्लाउड किचन का बिजनेस कम लागत में शुरू कर सकते हैं। इसे घोस्ट किचन या वर्चुअल किचन भी कहते हैं। क्लाउड किचन का मतलब है कि आप किसी एक जगह कुकिंग करके ऑनलाइन डिलीवरी कर सकते हैं। इस तरह का मॉडल Zomato, Swiggy जैसे ऐप पर डिपेंड करता है। इसमें रेस्तरां चलाने जैसा खर्च नहीं आता है क्योंकि इसमें सिर्फ डिलीवरी होती है।