Get App

Cloud Kitchen Business Idea: घर बैठे कैसे क्लाउड किचन का बिजनेस शुरू करें, कितनी हो सकती है कमाई, जानिए हर जरूरी बात

इस बिजनेस में कामयाब होने के लिए जरूरी है कि हर ऑर्डर को ब्रांड एक्सपीरियंस मानकर अपने कस्टमर्स के फीडबैक को सीरियस लें और उसपर काम करें। हफ्ते में एक या दो बार कूपन प्रमोट कर सकते हैं जिससे नए कस्टमर्स जोड़ने में आसानी होगी। इसके साथ ही फूड क्वालिटी और हाइजीन से कभी समझौता ना करें

Pratima Sharmaअपडेटेड May 01, 2025 पर 2:31 PM
Cloud Kitchen Business Idea: घर बैठे कैसे क्लाउड किचन का बिजनेस शुरू करें, कितनी हो सकती है कमाई, जानिए हर जरूरी बात
क्लाउड किचन से होने वाली कमाई काफी हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि किचन की एफिशिएंसी कितनी है

पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन फूड डिलीवरी की डिमांड तेजी से बढ़ी है। ऐसे में अगर आपको खाने-खिलाने का शौक है तो क्लाउड किचन का बिजनेस कम लागत में शुरू कर सकते हैं। इसे घोस्ट किचन या वर्चुअल किचन भी कहते हैं। क्लाउड किचन का मतलब है कि आप किसी एक जगह कुकिंग करके ऑनलाइन डिलीवरी कर सकते हैं। इस तरह का मॉडल Zomato, Swiggy जैसे ऐप पर डिपेंड करता है। इसमें रेस्तरां चलाने जैसा खर्च नहीं आता है क्योंकि इसमें सिर्फ डिलीवरी होती है।

क्लाउड किचन शुरू करने की लागत कम

नॉर्मल रेस्तरां शुरू करने में काफी खर्च आता है। इसमें रेस्तरां की जगह के साथ इंटीरियर, फर्नीचर और वेटर स्टाफ पर काफी खर्च होता है। जबकि क्लाउड किचन में आपको एक छोटा सा किचन, कुछ शेफ और पैकिंग स्टाफ की जरूरत होती है। आप Zomato और Swiggy पर रजिस्टर्ड रहते हैं इसलिए आपको डिलीवरी की टेंशन नहीं होगी।

भारत में फूड डिलीवरी का मार्केट 2025 तक ₹90,000 करोड़ से ज्यादा रहने का अनुमान है। क्लाउड किचन के जरिए आप इस ग्रोथ को आसानी से कैप्चर कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें