Indian currency: अगर आप भारत के पड़ोसी देश नेपाल, भूटान जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको करेंसी की कोई दिक्कत नहीं होगी। इन देशों में भारत की करेंसी धड़ल्ले से चलती है। जबकि अगर आप किसी अन्य देश में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपनी भारतीय करेंसी को चेंज कराना पड़ता है। दरअसल, भारत और भूटान के साथ भारत का रुपया पैग्ड यानी फिक्स्ड है। इनके एक्सचेंज रेट में कोई बदलाव नहीं होता है। ऐसे में आप इन देशों से जमकर शॉपिंग कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी कुछ शर्तें लगी हुई हैं।