Get App

इन देशों में आज भी चमकता है रुपया, जमकर करें खरीदारी, एक्सचेंज का झंझट नहीं

Indian currency: जब भी विदेश घूमने जाते हैं तो भारतीय रुपयों को उस देश की करेंसी में चेंज कराना पड़ता है। लेकिन कुछ ऐसे देश हैं। जहां भारतीय करेंसी मान्य है। आप अपने भारतीय रुपयों में जमकर खरीदीर कर सकते हैं। नेपाल और भूटान के साथ रुपया पैग्ड यानी फिक्स्ड है। इनके एक्सचेंज रेट में कोई बदलाव नहीं होता है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड May 21, 2023 पर 3:35 PM
इन देशों में आज भी चमकता है रुपया, जमकर करें खरीदारी, एक्सचेंज का झंझट नहीं
नेपाल में 100 रुपये से ऊपर का नोट नहीं लिया जाता है। 1 रुपये की वैल्यू नेपाल में 1.59 नेपाली रुपये के बराबर है

Indian currency: अगर आप भारत के पड़ोसी देश नेपाल, भूटान जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको करेंसी की कोई दिक्कत नहीं होगी। इन देशों में भारत की करेंसी धड़ल्ले से चलती है। जबकि अगर आप किसी अन्य देश में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपनी भारतीय करेंसी को चेंज कराना पड़ता है। दरअसल, भारत और भूटान के साथ भारत का रुपया पैग्ड यानी फिक्स्ड है। इनके एक्सचेंज रेट में कोई बदलाव नहीं होता है। ऐसे में आप इन देशों से जमकर शॉपिंग कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी कुछ शर्तें लगी हुई हैं।

भारत और नेपाल के बीच काफी कारोबार होता है। नेपाल में रोजगार का बड़ा स्रोत भी भारत ही है। इसलिए वहां भारतीय रुपये को आसानी से स्वीकार कर लिया जाता है। इतना ही नहीं भारतीय रुपये को लीगल करेंसी के रूप में जिम्बाब्वे में स्वीकार किया जाता है।

नेपाल में 100 रुपये का ही नोट इस्तेमाल कर सकते हैं

नेपाल में शॉपिंग के दौरान एक बात आपको ध्यान रखनी होगी आप 100 रुपये का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नेपाल जाने के लिए सिर्फ 100 रुपये के नोट ही लेजाने की अनुमति देता है। अगर आपको 200 और 500 रुपये के नोट ले जाना है तो 25,000 रुपये तक ले जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल में साल 2021 में 100 रुपये से ऊपर के नोटों पर पाबंदी लगा दी गई थी। इन दिनों इस पर सख्ती बरती जा रही है। इससे नेपाल में खरीदारी करने वालों को कई तरह की कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें