India Post Payments Bank IPPB Charges : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सर्विस चार्जेस (AePS) की पेशकश की है। यह AePS इश्युअर ट्रांजेक्शन शुल्क 15 जून, 2022 से प्रभावी होगा।
India Post Payments Bank IPPB Charges : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सर्विस चार्जेस (AePS) की पेशकश की है। यह AePS इश्युअर ट्रांजेक्शन शुल्क 15 जून, 2022 से प्रभावी होगा।
RBI के मुताबिक, “एईपीएस एक बैंक आधारित मॉडल है, जो आधार अथांटिकेशन (Aadhaar authentication) के इस्तेमाल से किसी भी बैंक के बिजनेस करेस्पांडेंट के जरिए PoS (MicroATM) पर ऑनलाइन इंटरऑपरेबिल फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की अनुमति देता है। AePS से आप छह तरह के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।”
ट्रांजेक्शन के लिए आपके पास क्या होना चाहिए
इसमें एक ट्रांजेक्शन पूरा करने के लिए नामांकन के दौरान एक कस्टमर के बैंक का नाम, आधार संख्या और बायोमीट्रिक की जरूरत होती है। AePS से एक बिजनेस करेस्पांडेंट के जरिए कैश डिपॉजिट, कैश विदड्रॉल, इंट्राबैंक या इंटरबैंक फंड ट्रांसफर, अकाउंट बैलेंस जैसे ट्रांजेक्शन और मिनी स्टेटमेंट हासिल करना संभव होता है। इसके लिए आधार इनेबल्ड बैंक खातों तक पहुंच के लिए पहचान के रूप में आधार का इस्तेमाल किया जाता है।
डिजिटल इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, एईपीएस से एक बिजनेस करेस्पांडेंट के जरिये बैलेंस जांच, कैश डिपॉजिट, कैश विदड्रॉल, पैसा भेजने जैसे बैंकिंग ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
IPPB AePS सर्विस चार्ज
हर महीने कैश विदड्रॉल, कैश डिपॉजिट और मिनी स्टेटमेंट जैसे पहले तीन AePS इश्युअर ट्रांजेक्शन मुफ्त होंगे। वहीं इस लिमिट से ज्यादा कैश विदड्रॉल और कैश डिपॉजिट के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपये प्लस जीएसटी और मिनी स्टेटमेंट ट्रांजेक्शंस पर प्रति ट्रांजेक्शन 5 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा।
NPCI के मुताबिक, AePS द्वारा ये सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं...
बैंकिंग सेवाएं
अन्य सेवाएं
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।