Credit Cards

अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने FY22 के लिए 250% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए पूरी डिटेल

कंपनी ने एक्सचेंज को यह जानकारी देते हुए आगे कहा है कि कंपनी के आगामी AGM की तिथि, डिविडेंड के भुगतान की तिथि के बारे में अगली जानकारी उचित समय पर दी जाएगी

अपडेटेड May 25, 2022 पर 12:16 PM
Story continues below Advertisement
पिछले 1 साल की अवधि में अडानी पोर्ट के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है ।

वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही के नतीजों को जारी करते हुए अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमी जोन (SEZ) लिमिटेड (Adani Ports) ने मंगलवार को बताया है कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू के शेयरों पर 5 रुपये प्रति शेयर यानी 250 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है। इसपर कंपनी की आगामी एजीएम में कंपनी के शेयर धारकों की मंजूरी ली जाएगी।

कंपनी ने एक्सचेंज को यह जानकारी देते हुए आगे कहा है कि कंपनी के आगामी AGM की तिथि, डिविडेंड के भुगतान की तिथि के बारे में अगली जानकारी उचित समय पर दी जाएगी।

डॉलर के मुकाबले रुपये में दिखी मजबूती, जानिए क्या है ताजा रेट


गौरतलब है कि 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 21 फीसदी की बढ़त के साथ 1,024 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ 3,845 करोड़ रुपये पर रहा है। हालांकि इस अवधि में कंपनी के एबिटडा सालाना आधार पर 19 फीसदी गिरकर 1,858.8 करोड़ रुपये पर रही है।

Adani Ports भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पोर्ट और लॉजिस्टिक कंपनी है। पिछले 1 साल की अवधि में अडानी पोर्ट के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है । वहीं साल 2022 में अब तक यह शेयर करीब 30 फीसदी चढ़ा है।

फिलहाल 11: 37 बजे के आसपास Adani Ports का शेयर एनएसई पर 33.65 रुपये यानी 4.48 फीसदी की गिरावट के साथ 719 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 743.95 रुपये पर है जबकि इसका दिन का लो 718.00 रुपये पर है। स्टॉक का 52 वीक हाई 924.65 रुपये पर है जबकि इसका 52 वीक लो 638.10 रुपये पर है। कंपनी का वॉल्यूम 3,930,937 है। कंपनी का मार्केट कैप 151,816 करोड़ रुपये है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।