Reliance Jio जल्द ही अपने कस्टमर्स के लिए वायरलेस इंटरनेस सॉल्यूशन Jio AirFiber लेकर आने वाला है। इसे 19 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। ये सर्विस घर और ऑफिसेस में इस्तेमाल के लिए बनी है। 1.5 Gbps की स्पीड के साथ ये लोगों के काम को और आसान बना देगा। लोग आराम से HD वीडियोज, ऑनलाइन गेम्स और बिना किसी रुकावट के वीडियो कांफ्रेसिंग जैसी सुविधाओं का आनंद ले पाएंगे। 2023 में आयोजित हुई एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर Jio AirFiber के लॉन्च का ऐलान किया था।
Jio AirFiber में आपको पैरेंटल कंट्रोल, 6 वाय-फाय का सपोर्ट और इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी फायरवॉल जैसी खास सुविधाएं मिलेंगी। आइए जानते हैं कि कैसे Jio AirFiber JioFiber से पूरी तरह से अलग है-
Jio AirFiber एक वायरलेस इंटरनेट के लिए जियो की खास पहल है। इस टेक्नोलॉजी में 5जी , हाइ स्पीड इंटरनेट की फैसिलिटी का कस्टमर्स आनंद उठा पाएंगे। फाइबर ऑप्टिक कनेक्शन की जगह ये यूजर्स को वायरलेस हाइ इंटरनेट स्पीड लगभग 1Gbps तक की सुविधा देता है। घरों से लेकर ऑफिसेस तक हर जगह आप 5G की स्पीड से काम कर पाएंगे।
Jio AirFiber वर्सेस JioFiber
स्पीड: Jio AirFiber 1.5 Gbps तक की स्पीड देगा जबकि Jio Fiber 1 Gbps तक की स्पीड ऑफर कर रहा था। साथ ही Jio AirFiber की स्पीड और परफॉर्मेंस नजदीकी टावर के सिग्नल के आधार पर बदलती रहेगी।
कवरेज: Jio Fiber की जहां कवरेज बहुत ज्यादा थी लेकिन फिर भी वो पूरी तरह से देश के हर कोने तक नहीं पहुंच पाया था। वहीं Jio AirFiber की वायरलेस टेक्नोलॉजी की मदद से फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की रुकावट खत्म हो जाएगी जिससे बिना किसी परेशानी के दूर दराज क्षेत्रों में बेहतर इंटरनेट सुविधा पहुंच पाएगी।
इंस्टालेशन: Jio AirFiber को बस आपको घर में लाकर प्लग कर देना है और फिर आप बिना किसी रुकावट के हाइ स्पीड इंटरनेट का आनंद उठा सकते हैं। जबकि Jio Fiber को इंस्टाल करने की पूरी प्रोसेस प्रोफेशनल्स पर डिपेंड करती है।
कीमत: Jio AirFiber को आप लगभग 6000 रुपए तक में खरीद सकेंगे। ये रेगुलर ब्रोडबैंड कनेक्शन से थोड़ा महंगा होगा लेकिन इसकी स्पीड और दूसरी फैसिलिटीज को देखते हुए ये काफी यूजर फ्रेंडलि है।