Lek Ladki Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने गरीब के घर पैदा होने वाली बेटियों को 1,01,000 रुपये देने की कल्याणकारी योजना लागू कर चुकी है। इस योजना का नाम 'लेक लाडकी' यानी 'प्यारी बेटी' योजना है। महाराष्ट्र में पहले से चलाई जा रही 'माझी कन्या भाग्यश्री' योजना को भी इसी योजना में शामिल कर लिया गया है। लड़की के जन्म के बाद उसके 18 साल की होने तक यह आर्थिक मदद कई चरणों में दी जाएगी। इस योजना का मकसद लड़कियों की जन्मदर को बढ़ाना है। दरअसल, मार्च में पास किए गए बजट में सरकार ने इसकी घोषणा की थी। जिसका प्रस्ताव मंत्रिमंडल के पास पेश किया गया।