EPFO: आपकी सैलरी से हर महीने पीएफ का पैसा कटता है लेकिन उसका मैसेज नहीं आता या पीएफ बैलेंस नहीं देख पाते। आपकी ये परेशानी अब खत्म होने वाली है। ईपीएफओ ने पासबुक लाइट का फीचर शुरू किया है। अब सदस्य बिना अलग लॉगिन किए, सीधे पोर्टल से ही अपने PF खाते की जानकारी देख सकेंगे। अभी तक PF बैलेंस या ट्रांजैक्शन देखने के लिए अलग से पासबुक पोर्टल पर लॉगिन करना पड़ता था। लेकिन नए पासबुक लाइट फीचर से यह दिक्कत भी खत्म हो गई है।