Get App

EPFO ने लॉन्च किया पासबुक लाइट, PF बैलेंस देखना होगा आसान, जानिये आप कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

EPFO: आपकी सैलरी से हर महीने पीएफ का पैसा कटता है लेकिन उसका मैसेज नहीं आता या पीएफ बैलेंस नहीं देख पाते। आपकी ये परेशानी अब खत्म होने वाली है। ईपीएफओ ने पासबुक लाइट का फीचर शुरू किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 1:16 PM
EPFO ने लॉन्च किया पासबुक लाइट, PF बैलेंस देखना होगा आसान, जानिये आप कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
EPFO: आपकी सैलरी से हर महीने पीएफ का पैसा कटता है लेकिन उसका मैसेज नहीं आता या पीएफ बैलेंस नहीं देख पाते।

EPFO: आपकी सैलरी से हर महीने पीएफ का पैसा कटता है लेकिन उसका मैसेज नहीं आता या पीएफ बैलेंस नहीं देख पाते। आपकी ये परेशानी अब खत्म होने वाली है। ईपीएफओ ने पासबुक लाइट का फीचर शुरू किया है। अब सदस्य बिना अलग लॉगिन किए, सीधे पोर्टल से ही अपने PF खाते की जानकारी देख सकेंगे। अभी तक PF बैलेंस या ट्रांजैक्शन देखने के लिए अलग से पासबुक पोर्टल पर लॉगिन करना पड़ता था। लेकिन नए पासबुक लाइट फीचर से यह दिक्कत भी खत्म हो गई है।

क्या है पासबुक लाइट?

अब कर्मचारी सीधे सदस्य पोर्टल पर ही अपने योगदान, निकाला गया पैसा और कुल बैलेंस की डिटेल देख सकते हैं। श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने एक प्रोग्राम के दौरान इस सुर्विस की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सुधार न सिर्फ PF सदस्यों की सुविधा बढ़ाएगा बल्कि मौजूदा पासबुक पोर्टल पर लोड भी कम करेगा।

कैसे करें Passbook Lite का इस्तेमाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें