देश के हर नागरिक को आधार कार्ड बेहद जरूरी है। इसने लोगों के जीवन को आसान बना दिया है। सरकारी कामकाज, बैंकों के कामकाज के लिए यह अहम दस्तावेजो में से एक बन गया है। इसके बिना कई काम अधूरे रह जाते हैं। आधार कार्ड पहचान पत्र के रूप में भी काम करता है। कहीं जाने पर पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड मांगा जाता है। बहुत से लोग ओयो रूम्स या किसी होटल में पहचान पत्र मांगने पर आधार कार्ड थमा देते हैं। ऐसा करने से आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं। इसकी वजह ये है कि आधार कार्ड से कोई भी हमारा डेटा चुरा सकता है।