Mobile: दुनिया भर में मोबाइल की डिमांड बढ़ी है। यह मोबाइल सिर्फ एक यंत्र भर नहीं रह गया है। यह जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। इसके बिना जीवन अधूरा लगता है। इससे कई तरह की जरूरतें पूरी की जा सकती है। अजकल बढ़ते डिजिटाइजेशन से तो मोबाइल किसी लाइफ लाइन से कम नहीं रह गया है। बड़े से बड़े काम अब घर बैठे होने लगे हैं। सिर्फ एक क्लिक पर आपको ढेर सारी जानकारी मिल जाएगी। बहुत से लोग इस बिजनेस को शुरू भी कर सकते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर एक दुकानदार मोबाइल बेचकर कितने रुपये बचा सकता है?