हम अक्सर सुनते हैं कि बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत पैसा चाहिए। लेकिन कुछ लोग केवल अपने सपनों और मेहनत के दम पर असंभव को संभव कर दिखाते हैं। महाराष्ट्र के बीड जिले के छोटे से गांव से आने वाले दादासाहेब भगत की कहानी इसका बेस्ट उदाहरण है। 10वीं पास दादासाहेब इंफोसिस में ऑफिस बॉय का काम करते-करते सीईओ बन चुके हैं। अब उनकी कंपनी Canva जैसी विदेशी साइट्स को टक्कर दे रही है।
