Get App

Salary बढ़ी तो SIP भी बढ़ाएं! आइए जानें कैसे सैलरी इंक्रीमेंट का इंवेस्टमेंट में फायदा उठाएं?

अगर आप पहले से ही म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं, तो भविष्य में अपने निवेश को बढ़ाने के लिए SIP की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप हर महीने SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं, तो स्टेप-अप SIP आपके बढ़े हुए वेतन का फायदा उठाने का एक शानदार तरीका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2024 पर 6:30 AM
Salary बढ़ी तो SIP भी बढ़ाएं! आइए जानें कैसे सैलरी इंक्रीमेंट का इंवेस्टमेंट में फायदा उठाएं?
थोड़ी-थोड़ी राशि बढ़ाकर निवेश करने के कई फायदे हैं

बढ़ती सैलरी के साथ आने वाला अप्रेजल का समय आर्थिक रूप से मजबूत बनने का सुनहरा अवसर होता है। सबसे पहले अपनी मेहनत को सम्मान दें और अपने लिए कुछ धन अलग रखें, जिससे आप मनचाही चीज खरीद सकें या घूमने जा सकें। फिर बचे हुए धन को अपने भविष्य को सुरक्षित करने में लगाएं। बुद्धिमानी भरा फैसला होगा कि आप कुछ धन इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीमों में लगाएं।

अगर आप पहले से ही म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं, तो भविष्य में अपने निवेश को बढ़ाने के लिए SIP (Systematic Investment Plan) की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप हर महीने SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं, तो स्टेप-अप SIP आपके बढ़े हुए वेतन का फायदा उठाने का एक शानदार तरीका है। स्टेप-अप SIP की मदद से आप अपने मंथली इंवेस्टमेंट की राशि को पहले से तय की गई अवधि में ऑटोमेटिक बढ़ा सकते हैं।

स्टेप-अप SIP के फायदे:-

धीरे-धीरे बढ़ता निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें