बढ़ती सैलरी के साथ आने वाला अप्रेजल का समय आर्थिक रूप से मजबूत बनने का सुनहरा अवसर होता है। सबसे पहले अपनी मेहनत को सम्मान दें और अपने लिए कुछ धन अलग रखें, जिससे आप मनचाही चीज खरीद सकें या घूमने जा सकें। फिर बचे हुए धन को अपने भविष्य को सुरक्षित करने में लगाएं। बुद्धिमानी भरा फैसला होगा कि आप कुछ धन इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीमों में लगाएं।