Jaipur SMS Hospital Fire: रविवार देर रात जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में भीषण आग लग गई, जिसमें आठ मरीजों की मौत हो गई। 3 मरीज अभी भी गंभीर हालत में है और उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद अस्पताल प्रशासन गंभीर लापरवाही के आरोपों के घेरे में आ गया है। जान गंवाने वाले मरीजों के रिश्तेदारों और परिजनों ने दावा किया है कि उन्होंने ICU में धुआं उठते ही अस्पताल स्टाफ को आगाह किया था, लेकिन स्टाफ ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया और आग भड़कते ही वे भाग गए।