गोल्ड लगातार ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बना रहा है। इस साल गोल्ड का भाव 60 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। शायह ही पहले कभी इतने कम समय में गोल्ड में इतनी ज्यादा तेजी आई होगी। जनवरी 2008 से अगस्त 2011 के बीच गोल्ड का प्राइस 100 फीसदी चढ़ा था। 2020 में जनवरी से अगस्त के बीच गोल्ड करीब 53 फीसदी चढ़ा था। तब कोविड ने दुनियाभर को अपनी चपेट में लिया था।