Get App

मैं गोल्ड और सिल्वर दोनों में निवेश करना चाहता हूं, मुझे किस रेशियो में इनवेस्ट करना चाहिए?

गोल्ड 4000 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया है। इसमें अमेरिका में गवर्नमेंट शटडाउन और फ्रांस में राजनीतिक संकट का हाथ है। अमेरिका में इस साल इंटरेस्ट रेट में अक्टूबर और दिसंबर में दो बार कमी की उम्मीद से भी गोल्ड की चमक बढ़ रही है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 5:06 PM
मैं गोल्ड और सिल्वर दोनों में निवेश करना चाहता हूं, मुझे किस रेशियो में इनवेस्ट करना चाहिए?
इस साल सिल्वर 61 फीसदी चढ़ा है। इसका फायदा सिल्वर ईटीएफ के निवेशकों को मिला है।

गोल्ड लगातार ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बना रहा है। इस साल गोल्ड का भाव 60 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। शायह ही पहले कभी इतने कम समय में गोल्ड में इतनी ज्यादा तेजी आई होगी। जनवरी 2008 से अगस्त 2011 के बीच गोल्ड का प्राइस 100 फीसदी चढ़ा था। 2020 में जनवरी से अगस्त के बीच गोल्ड करीब 53 फीसदी चढ़ा था। तब कोविड ने दुनियाभर को अपनी चपेट में लिया था।

गोल्ड 4000 डॉलर प्रति औंस के करीब

अब गोल्ड 4000 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया है। इसमें अमेरिका में गवर्नमेंट शटडाउन और फ्रांस में राजनीतिक संकट का हाथ है। अमेरिका में इस साल इंटरेस्ट रेट में अक्टूबर और दिसंबर में दो बार कमी की उम्मीद से भी गोल्ड की चमक बढ़ रही है। जियो पॉलिटिकल टेंशन जारी रहने से भी इनवेस्टर्स सुरक्षा के लिए गोल्ड में निवेश कर रहे हैं। हालाांकि, ऊंची कीमतों की वजह से गोल्ड ज्वेलरी में निवेशकों की दिलचस्पी पर असर पड़ सकता है। लेकिन, गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड प्लेटफॉर्म्स के जरिए गोल्ड में होने वाला निवेश बढ़ा है।

गिरावट पर गोल्ड खरीदने की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें