शुक्रवार, 3 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे कारोबारी सेशन में तेजी रही थी। सेंसेक्स 223.86 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़कर 81,207.17 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 57.95 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 24,894.25 पर बंद हुआ। बीते सप्ताह सेंसेक्स 0.97 प्रतिशत और निफ्टी 0.97 प्रतिशत बढ़े। अब देखना यह है कि सोमवार, 6 अक्टूबर को भी बाजार इस तेजी को बरकरार रख पाता है या नहीं।