Get App

Stocks to Watch: आज 6 अक्टूबर को HDFC Bank, Infosys, Canara Bank समेत इन शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कई बैंकों और कंपनियों ने अपने दूसरे तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए। इसके अलावा कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। Infosys ने टेलीनॉर शेयर्ड सर्विसेज के साथ साझेदारी की है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 8:56 AM
Stocks to Watch: आज 6 अक्टूबर को HDFC Bank, Infosys, Canara Bank समेत इन शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल
बीते सप्ताह सेंसेक्स 0.97 प्रतिशत और निफ्टी 0.97 प्रतिशत बढ़े।

शुक्रवार, 3 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे कारोबारी सेशन में तेजी रही थी। सेंसेक्स 223.86 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़कर 81,207.17 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 57.95 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 24,894.25 पर बंद हुआ। बीते सप्ताह सेंसेक्स 0.97 प्रतिशत और निफ्टी 0.97 प्रतिशत बढ़े। अब देखना यह है कि सोमवार, 6 अक्टूबर को भी बाजार इस तेजी को बरकरार रख पाता है या नहीं।

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कई बैंकों और कंपनियों ने अपने दूसरे तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए। इसके अलावा कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। इसके चलते आज सोमवार को कौन से शेयर फोकस में रहने वाले हैं, आइए जानते हैं...

Q2 बिजनेस अपडेट

HDFC Bank: ग्रॉस एडवांसेज सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 9.9% बढ़कर ₹27.69 लाख करोड़ हो गए। डिपॉजिट एवरेज ₹27.1 लाख करोड़ रही, जो एक साल पहले से 15.1% ज्यादा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें