Credit Cards

Aadhaar Card में गलत है नाम की स्पेलिंग, जानें ऑनलाइन कैसे कर पाएंगे सही

Aadhaar Card बता दें कि कई जगहों पर आधार कार्ड पहचान पत्र के तौर पर यूज होता है। ऐसे में अगर आपके नाम की स्पेलिंग आधार में सही नहीं है तो आप सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाने से वंचित हो सकते हैं। लेकिन अगर आपके आधार कार्ड में कोई मिस्टेक है तो आप ऑनलाइन तरीके से इसे घर बैठे सही कर सकते हैं

अपडेटेड Feb 12, 2023 पर 11:53 AM
Story continues below Advertisement
Aadhaar Card में गलत है नाम की स्पेलिंग, जानें ऑनलाइन कैसे कर पाएंगे सही

Aadhaar card आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। लगभग हर एक तरह की सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। हालांकि कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि आधार कार्ड में कुछ गलतियां हो जाती हैं। इनमें सबसे कॉमन मिस्टेक नाम या इसकी स्पेलिंग में गलती होना है।

आधार में नाम गलत होने से झेलना पड़ेगा ये नुकसान

बता दें कि कई जगहों पर आधार कार्ड पहचान पत्र के तौर पर यूज होता है। ऐसे में अगर आपके नाम की स्पेलिंग आधार में सही नहीं है तो आप सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाने से वंचित हो सकते हैं। लेकिन अगर आपके आधार कार्ड में कोई मिस्टेक है तो आप ऑनलाइन तरीके से इसे घर बैठे सही कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नंबर होना चाहिए। आइये जानते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस।

क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले न्यूनतम पेमेंट पर होता है फायदा या नुकसान? जानिए यहां


क्या है नाम सही करने का स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

1- आधार कार्ड में अपना नाम सही करने के लिए सबसे पहले आपको इसी ऑफीशियल वेबसाइट ssup.uidai.gov.in पर जाकर इसके सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाना होगा।

2- इसके बाद दूसरे स्टेप में आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को इंटर करके लॉगइन करना होगा।

3- तीसरे स्टेप में आपको 'सर्विस' सेक्शन के तहत 'अपडेट आधार ऑनलाइन' पर क्लिक करना होगा।

4- चौथे स्टेप में आपको नेम एडिट के ऑप्शन पर जाकर अपने नाम की स्पेलिंग को सही करना होगा।

5- पांचवे स्टेप में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

नाम सही करने के लिए देनी होगी 50 रुपये की फीस

आपको बता दें कि आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग को सही करने के लिए आपको 50 रुपये की फीस भी देनी होगी। आप इस फीस को जमा करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 12, 2023 11:53 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।