आज के समय में मोबाइल फोन्स सभी लोगों के लिए जरूरत का एक अहम हिस्सा बन चुका है। मोबाइल फोन्स से ही हमारे कई सारे बैकिंग, ऑनलाइन पेमेंट, एंटरटेनमेंट, टिकट बुकिंग, एजुकेशन और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे कई सारे काम होते हैं। ये सभी काम होते रहें इसके लिए मोबाइल में प्रॉपर नेटवर्क होना बेहद जरूरी है। कई बार नेटवर्क न होने या फिर बार बार नेटवर्क जाने की वजह से हमें कई सारी दिक्कतें भी होने लगती हैं। इसलिए आप जहां भी हैं, वहां नेटवर्क बहुत तेज होना चाहिए। ऐसे में हमें यह जानना बेहद जरूरी होता है कि आखिर हमारे एरिया में किस कंपनी का नेटवर्क अच्छा है।
बढ़ते डिजिटाइजेशन की वजह से लोगों को इंटरनेट की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है। बिना इंटरनेट के काम करना लोगों के लिए काफी मुश्किल होता है। देश में एयरटेल, जियो, वीआई और बीएसएनएल जैसी कंपनियां काम कर रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके एरिया में किस टेलिकॉम कंपनी का नेटवर्क तेज चलता है। इस बारे में आप आसानी से जानकारी हासिल कर सकते हैं।
आपके एरिया में किस कंपनी का नेटवर्क है तगड़ा?
आपके एरिया में किस टेलीकॉम कंपनी का इंटरनेट सबसे तेज चलता है, यह पता लगाने के लिए एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप का नाम ओपनसिग्नल (OpenSignal) ऐप है। यह एक लोकप्रिय मोबाइल नेटवर्क ऐप है, जो आपको अपने मोबाइल नेटवर्क की स्पीड, कवरेज समेत कई अहम जानकारी मुहैया कराता है। यह ऐप उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके जरिए आप अपने एरिया में फौरन पता कर सकते हैं किस कंपनी का नेटवर्क सुरफास्ट है। आप BSNL, Jio, Airtel या Vodafone Idea में से किसी भी कंपनी का नेटवर्क चेक कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर से ओपनसिग्नल ऐप (Opensignal) को डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या-क्या काम करता है ये ऐप
इस ऐप ढेर सापे फीचर्स हैं। इस ऐप के जरिए नेटवर्क की स्पीड चेक की जा सकती है। इसके अलावा क्षेत्र में कौन सा नेटवर्क एक्टिव हैं, इसके लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं इस ऐप की मदद से आपको पता चल जाएगा कि आपके क्षेत्र में कौन से सिम का नेटवर्क उपलब्ध है। वहीं ये ऐप आपको बताएगा कि किस मोबाइल टावर से सिग्नल आ रहा है।
OpenSignal ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?
1 - सबसे पहले OpenSignal ऐप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
2 - ऐप को खोलें और अपनी परमिशन दें।
3 - ऐप ऑटोमैटिकली आपके नेटवर्क की स्पीड और कवरेज को मापना शुरू कर देता है।
4 - आप ऐप में उपलब्ध कई विकल्पों का उपयोग करके अपनी आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं।