हर महीने कुछ न कुछ नियमों में बदलाव होता रहता है। इस बीच दिवाली के 1 नवंबर के बाद भी कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। इसमें बैंकिंग से लेकर एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम, पेट्रोल-डीजल से लेकर बिजली बिल पेमेंट जैसे कई नियम बदल रहे हैं। ऐसे में लोगों को इन नियमों में के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। एक छोटी सी गलती पर तगड़ा चूना लग सकता है। इन सभी बदलावों का आप पर सीधा असर पड़ने वाला है। आइये जानते हैं कौन – कौन से नियम बदल रहे हैं।