Get App

New Rules: UPI पेमेंट, क्रेडिट कार्ड से ट्रेन टिकट तक.... 1 नवंबर से बदल गए कई नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Rule Change From 1 November 2024: देश भर में आज (1 नवंबर 2024) से कई नियमों में बदलाव हो रहे हैं। जिसका असर आम आदमी पर देखने को मिल सकता हैं। इसमें बैंकिंग से लेकर एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम में बदलाव होने जा रहा है। इन नियमों के बारे में जानना बेहद जरूरी है

Jitendra Singhअपडेटेड Nov 01, 2024 पर 7:59 AM
New Rules: UPI पेमेंट, क्रेडिट कार्ड से ट्रेन टिकट तक.... 1 नवंबर से बदल गए कई नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
Rule Change From 1 November 2024: 1 नवंबर से कई नियमों में बदलाव हो रहा है। ये बदलाव क्रेडिट कार्ड से लेकर मनी ट्रांसफर और यूपीआई लाइट तक में होंगे।

हर महीने कुछ न कुछ नियमों में बदलाव होता रहता है। इस बीच दिवाली के 1 नवंबर के बाद भी कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। इसमें बैंकिंग से लेकर एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम, पेट्रोल-डीजल से लेकर बिजली बिल पेमेंट जैसे कई नियम बदल रहे हैं। ऐसे में लोगों को इन नियमों में के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। एक छोटी सी गलती पर तगड़ा चूना लग सकता है। इन सभी बदलावों का आप पर सीधा असर पड़ने वाला है। आइये जानते हैं कौन – कौन से नियम बदल रहे हैं।

LPG गैस सिलेंडर हो गया महंगा

हर महीने की तरह इस महीने भी LPG गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 62 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। इससे छोटे कारोबारियों पर असर पड़ता है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

2 - UPI Lite प्लेटफॉर्म में दो बड़े बदलाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें