Orient Cloud 3: गर्मी शुरू हो गई है, दिन के समय तापमान बढ़ता है ऐसे में कूलर और AC गर्मी से राहत दिला देते हैं। लेकिन पंखें मौसम के अनुसार गर्म हवा देते हैं। अब हर कोई महंगा AC या जंबो कूलर तो खरीद नहीं सकता है। इसकी वजह ये है कि इन दोनों में स्पेस एक बड़ी समस्या होती है। वहीं ये महंगे भी पड़ते हैं। ऐसे में इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने नया ओरिएंट क्लाउड 3 पंखा (FAN) बाजार में उतारा है। ओरिएंट क्लाउड 3 न सिर्फ ठंडी हवा दता है, बल्कि आपके कमरे को भी ठंडा करने में मदद करता है।
