Pension Schemes: झारखंड में अब दलित और आदिवासी समुदाय के लोगों को पेंशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अभी तक वृद्धावस्था पेंशन 60 साल की उम्र में मुहैया कराई जाती थी। अब उन्हें 60 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस मामले में राज्य के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 50 साल की उम्र में पेंशन के हकदार होंगे। यानी पेंशन की पाने की उम्र में 10 साल कम कर दी गई है। ऐसे में वृद्धावस्था पेंशन के लिए अब लोग 50 साल की उम्र में अप्लाई कर सकते हैं।