PM-KISAN 18th Instalment Date 2024: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 18वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। यह किश्त 5 अक्टूबर 2024 में जारी की जाएगी। पीएम किसान की वेबसाइट पर ये जानकारी दी गई है। इससे पहले 17वीं किश्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2024 में जारी की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने 18 जून 2024 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 17वीं किश्त के रूप में 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैसा जारी किया था। 16वीं किश्त इस साल फरवरी में जारी की गई थी।