PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त जल्द ही किसानों को ट्रांसफर की जाएगी। इसी हफ्ते किसानों के अकाउंट में पैसे आ जाएंगे। 13वीं किश्त का फायदा किसानों को 27 फरवरी को मिला था। अब 14वीं किश्त के 2000 रुपये 28 जुलाई को किसानों के अकाउंट में भेजे जाएंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। यहां वह नागौर दौरे के दौरान किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजेंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहेंगे।
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों को ये पैसे साल भर में 3 किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।
पीएम किसान के लिए अभी भी करा सकते हैं e-KYC
पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अब e-KYC करवाना जरूरी कर दिया गया है। ऐसे में बिना e-KYC के पैसे मिलना मुश्किल है। पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर किसान OTP के जरिए e-KYC कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर यह काम कर सकते हैं। वहीं हाल ही में सरकार ने e-KYC के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इसके जरिए भी किसान घर बैठे e-KYC कर सकते हैं।
पीएम किसान के लिए जमीन का सत्यापन भी है बहुत जरूरी
पीएम किसान के लाभार्थी किसानों के पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन होनी चाहिए। किसान जमीन का मालिक है, इसके लिए उसे पीएम किसान की वेबसाइट पर अपनी जमीन की कागज अपलोड करना होगा। ताकि यह साबित हो सके कि लाभार्थी किसान जमीन का मालिक है। कागजों की जांच के बाद कृषि विभाग के अधिकारी किसान की जमीन का फिजिकल वेरिफिकेशन भी करेंगे।
पीएम किसान की लाभार्थी लिस्ट में चेक करें अपना नाम
पीएम किसान पोर्टल पर जाकर लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इसके लिए इन नियमों का पालन करें।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
यहां Farmers Corner के सेक्शन में जाएं और Beneficiary List पर क्लिक करें।
किसान अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करवाएं।
अब Get Report पर क्लिक करें।
इसके बाद सामने आई लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।